सिनेमाघर दोबारा खुलने पर सबसे पहले रिलीज होगी प्रधानमंत्री की बायोपिक और 'खाली पीली'
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघरों को देश के कई राज्यों में 15 अक्टूबर से खोला जा रहा है। इस खबर से फिल्मी हस्तियों और मूवी लवर्स के बीच खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं सभी के मन में यह सवाल भी है कि पहले कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। ऐसे में खबर आई है कि सिनेमाघरों के खुलने के पहले दिन प्रधानमंत्री की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज होगी।
15 अक्टूबर को रिलीज होगी विवेक ओबरॉय की फिल्म
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषण तरण आदर्श ने विवेक ओबेरॉय के अभिनय से सजी फिल्म की रिलीज के बारे में अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल मई में रिलीज हो चुकी है। अब सिनेमाघर खुलते ही इसे फिर से 15 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया गया है। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है।
तरण आदर्श ने की पुष्टि
16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी खाली
'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज के अगले ही दिन ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की 'खाली पीली' को रिलीज किया जाएगा। जो पहले ही 2 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज हो चुकी है। इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्मी समीक्षक कोमल नाहटा ने ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें बताया कि शुक्रवार, 16 अक्टूबर को 'खाली पीली' के साथ और तमिल फिल्म 'का पाई राणासिंघम' भी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि, इस दौरान सभी दिशा-निर्देशों की ध्यान रखा जाएगा।
देखिए कोमल नाहटा का ट्वीट
पहले 'इंदू की जवानी' की रिलीज की थी खबर
गौरतलब है कि इससे पहले कहा जा रहा था कियारा आडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' को सबसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज मिलेगी। हालांकि, बाद में इसकी रिलीज डेट नवंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई।
IMDb पर मिली थी 'खाली पीली' को सबसे खराब रेटिंग
बता दें कि मकबूल खान के निर्देशन में बनी 'खाली पीली' को नेपोटिज्म की वजह से काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी है। सोशल मीडिया यूजर्स इस समय किसी भी स्टार किड की फिल्म देखने को तैयार है। ऐसे में इस फिल्म को रिलीज के एक दिन बाद ही सबसे खराब रेटिंग पाने वाली फिल्म साबित हुई थी। इसे IMDb पर 10 में से 1.7 स्टार मिले थे। फिल्म को 85 प्रतिशत यूजर्स ने इसे खराब रेटिंग दी थी।
ड्राइव-इन थिएटर पर रिलीज हुई थी फिल्म
इस फिल्म को 2 अक्टूबर को ही ZEEPLEX पर गुरुग्राम और बेंगलुरू में ड्राइव-इन थिएटर में भी रिलीज किया गया था। इसके अलावा 'खाली पीली' ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नीदरलैंड में भी रिलीज हो चुकी है। अब देखना यह है कि फिल्म को सिनेमाघरों में कैसी प्रतिक्रिया मिल पाती है। फिल्म में ईशान और अनन्या के अलावा जयदीप अहलावत, जाकिर हुसैन, अनूप सोनी और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी अहम किरदार अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।