कोरोना वायरस: WHO के पास दर्ज हुए 6.6 लाख मामले, एक दिन के सर्वाधिक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डैशबोर्ड पर रविवार को रिकॉर्ड संख्या में नए मामले दर्ज किए गए। संगठन के अनुसार, शनिवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के 6,60,905 नए मामले सामने आए। महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 6,45,410 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इन दोनों दिनों ने 7 नवंबर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जब 6,14,013 लोग संक्रमित पाए गए थे।
लगातार तीन दिन 9,500 से ज्यादा मौतें
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को WHO के पास 9,928, शुक्रवार को 9,567 और शनिवार को 9,924 मौतें रिपोर्ट की गई। यह पहली बार है, जब तीन दिनों तक 9,500 से ज्यादा मौतें हुईं। हर हफ्ते यह पैटर्न बन गया है, जब शुक्रवार, शनिवार और रविवार को WHO के पास रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या बढ़ती है और सोमवार के बाद घटने लगती है। ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 5.94 लाख नए मामले सामने आए हैं।
दुनियाभर में कुल कितने संक्रमित?
खबर लिखे जाने के समय WHO के डैशबोर्ड पर संक्रमितों की कुल संख्या 5,37,66,728 बताई जा रही थी। इनमें से 13,08,975 लोगों की मौत हो चुकी है। 1.10 करोड़ से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
अमेरिका और यूरोपीय देशों में बढ़े मामले
पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, जिसके चलते रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। महामारी की दूसरी लहर यहां पहली से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। अमेरिका में पिछले सप्ताह से रोजाना एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कई यूरोपीय देशों में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए यहां फिर से पाबंदियां लागू की गई है।
महामारी से लंबी चलेगी लड़ाई- WHO प्रमुख
इससे पहले शुक्रवार को संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने चेतावनी देते हुए कहा था महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "कोई देश यह नहीं कह सकता कि वो कोरोना वायरस के लिए पूरी तरह तैयार था और उसने कोई सबक नहीं सीखा है।" गौरतलब है कि संगठन लगातार सरकारों से ऐहतियाती उपायों को जारी रखने और सावधानी बरतने की अपील करता आया है।
भारत में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में पिछले कुछ दिनों से महामारी काबू में आती दिख रही है और यहां दैनिक मामलों की संख्या लगातार घटती आ रही है। देश में रविवार को बीते दिन कोरोना संक्रमण के 30,548 नए मामले सामने आए और 435 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 88,45,127 हो गई है, वहीं 1,30,070 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
इस खबर को शेयर करें