अमेरिका के 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से ज्यादा पर्यटकों को लुभा रहा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'
गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर खड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' ने केवडिया गांव के भाग्य खोल दिए हैं। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के कारण केवडिया गांव देश का शीर्ष हॉलिडे डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। इतना ही नहीं, अधिकारियों का कहना है कि 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' संयुक्त राज्य अमेरिका में 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। बता दें पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने यहां दौरा भी किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है केवडिया के विकास का श्रेय- गुप्ता
गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने केवडिया को पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में बदलने के अपने दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में, शहर को अपनी पारिस्थितिकी और स्थानीय विरासत को संरक्षित करते हुए पूरे परिवार के लिए एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है।" बता दें कि 31 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने 240 मीटर ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया था।
लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन 13,000 पर्यटकों कर रहे थे दौरा
मुख्य सचिव गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से पहले यहां प्रतिदिन 13,000 देसी-विदेशी पर्यटक आ रहे थे। लॉकडाउन के ढील के बाद पिछले महीने यहां करीब 10,000 पर्यटक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केवडिया के विकास ने रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाया है। वर्तमान में यहां 3,000 आदिवासियों को प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 10,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
परिवार के सभी सदस्य उठा सकते हैं लुत्फ- पर्यटन सचिव
गुजरात की पर्यटन सचिव ममता वर्मा ने कहा कि केवडिया में आने वाले परिवारों के सभी सदस्यों के लिए कुछ ना कुछ उपलब्ध है। ऐसे में वह यहां पूरा दिन लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां बुजुर्ग और बड़ों के लिए आरोग्य वैन, बच्चों के लिए पोषण पार्क और युवाओं के लिए कैम्पिंग और रिवर राफ्टिंग की सुविधा हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल प्राणी उद्यान और जियोडेसिक एवियरी डोम प्रकृति प्रेमियों की खुशी को बढ़ाते हैं।
केवडिया में है सैकड़ों पशु-पक्षियों का बसेरा
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के नीचे नर्मदा नदी में सुख सुविधाओं से लैस क्रूज का संचालन होता है। 375 एकड़ में फैले पहाड़ी व वन क्षेत्र में जंगल सफारी है, जिसमें सैकड़ों पशु-पक्षियों का बसेरा है। इसी तरह अफ्रीका के तमाम पशुओं को रखा गया है। चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क अत्याधुनिक संसाधनों और बच्चों के मनोविज्ञान की सोच से परिपूर्ण है। यहां 600 मीटर लंबाई की पटरियों पर दौड़ती न्यूट्री ट्रेन पांच थीम आधारित स्टेशनों पर रुकती है।
उद्घाटन के 15 दिन बाद ही बंद हुई सी-प्लेन सुविधा
बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा कर साबरमती रिवर फ्रंट और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बीच सी-प्लेन सुविधा की शुरुआत की थी। हालांकि, सेवा के शुरू होने के 15 दिन बाद ही इसका संचालन रोक दिया गया था। नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अजय चौहान ने बताया कि सेवा का दोबारा संचालन शुरू करने से पहले सर्विसिंग की जरूरत है। ऐसे में विमानों को मालदीव भेजा गया है।