
कोरोना वायरस: भारत में बीते दिन मिले 30,000 से कम नए मरीज, 449 मौतें
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,163 नए मामले सामने आए और 449 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 88,74,290 हो गई है, वहीं 1,30,519 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार काबू में आती दिख रही है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,53,401 पर आ गई है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
बीते दिन ठीक हुए 40,000 से ज्यादा मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 40,791 मरीज ठीक हुए, जो आम दिनों के मुकाबले कम हैं।
इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 82,90,370 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 93.27 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,44,382 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.65 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में क्या हालात?
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
बीते दिन दिल्ली में 3,747 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 99 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यहां अब तक वायरस के 4.85 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 7,614 लोगों की मौत हुई है। यहां लगभग 40,000 सक्रिय मामले हैं।
कामयाबी
फाइजर के बाद मॉडर्ना की वैक्सीन भी प्रभावी पाई गई
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया को अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को खुशखबरी दी थी।
कंपनी ने अपनी संभावित वैक्सीन के अंतिम चरण के आंकड़ों पर आधारित अंतरिम नतीजे जारी करते हुए बताया कि इसे कोरोना वायरस के खिलाफ 94.5 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।
इससे पहले फाइजर भी अपनी संभावित वैक्सीन के नतीजे जारी कर चुकी है। फाइजर की संभावित वैक्सीन कोरोना संक्रमण के खिलाफ 90 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई थी।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 5.5 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 5.50 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 13.26 लाख हो गई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 1.12 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.47 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 58.76 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.66 लाख मरीजों की मौत हुई है।