प्रधानमंत्री की संपत्ति में 36 लाख की वृद्धि, शेयर में नुकसान से अमित शाह को घाटा
पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति में 36 लाख से अधिक रुपये की वृद्धि हुई है, वहीं गृह मंत्री अमित शाह को शेयर बाजार में उतार के कारण घाटा सहना पड़ा है और उनकी कुल संपत्ति में कमी आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा सार्वजनिक किए गए कैबिनेट मंत्रियों की संपत्ति के आंकड़ों में ये बात सामने आई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।
प्रधानमंत्री मोदी के पास 2.85 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति
PMO के अनुसार, 30 जून, 2020 तक प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये थी जो 2019 में 2.49 करोड़ के मुकाबले 36 लाख अधिक है। उनकी संपत्ति में ये वृद्धि बैंक में जमा राशि पर मिली 3.3 लाख रुपये की ब्याज और फिक्स डिपॉजिट जैसे सुरक्षित निवेशों पर 33 लाख रुपये के रिटर्न से हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की कुल चल संपत्ति लगभग 1.76 करोड़ रुपये है और इसमें पिछले एक साल में 26.26 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
प्रधानमंत्री के बैंक खाते में 3.38 लाख रुपये जमा, 1.60 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट
जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के बैंक खाते में 3.38 लाख रुपये हैं, जबकि 30 जून तक उनके पास 31,450 रुपये का कैश था। उनके निवेश की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की गांधीनगर ब्रांच में उनकी 1.60 करोड़ रुपये का फिक्स डिपॉजिट है। उन्होंने 8.43 लाख रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) और 20,000 रुपये के टैक्स फ्री इंफ्रास्ट्रक्टर बांड खरीद रखे हैं। प्रधानमंत्री ने जीवन बीमा में भी 1.51 लाख रुपये का निवेश किया है।
प्रधानमंत्री की अचल संपत्ति में खास बदलाव नहीं
अचल संपत्ति की बात करें तो गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3,531 वर्ग फुट के एक प्लॉट में उनकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस प्लॉट की कीमत 1.1 करोड़ रुपय आंकी गई है। प्रधानमंत्री पर न तो कोई कर्ज है और न ही उनके पास अपना कोई वाहन है। उनके पास 45 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां जरूर हैं जिनकी कीमत 1.5 लाख रुपये है। उनकी अचल संपत्ति में पिछले एक साल में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
शेयर बाजार में घाटे के कारण आई अमित शाह की संपत्ति में कमी
अमित शाह की बात करें तो उनकी संपत्ति 2019 में 32.3 करोड़ रुपये से घटकर 31 मार्च, 2020 तक 28.6 करोड़ रुपये हो गई है। शाह ने अपना अधिकतर निवेश शेयर बाजार में किया हुआ है और इसमें गिरावट के कारण उन्हें ये नुकसान हुआ है। शाह के पास 15.23 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 13.66 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके बैंक खाते में 1.04 करोड़ रुपये जमा हैं, वहीं 2.79 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट है।
राजनाथ के पास लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति
राजनाथ सिंह की संपत्ति में पिछले साल में ज्यादा बदलाव नहीं आया है और उनके पास कुल 4.94 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 1.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके बैंक खाते में 25 लाख रुपये जमा हैं, वहीं 31 मार्च, 2020 तक उनके पास 72,000 रुपये का कैश था। उनका 76 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट है। राजनाथ का शेयर बाजार और जीवन बीमा आदि में कोई निवेश नहीं है।