Page Loader
विनफास्ट इन गाड़ियों के साथ करेगी भारत में प्रवेश, जानिए कब शुरू होगी बुकिंग 
विनफास्ट की गाड़ियों के लिए इस महीने के अंत तक बुकिंग शुरू होगी (तस्वीर: विनफास्ट)

विनफास्ट इन गाड़ियों के साथ करेगी भारत में प्रवेश, जानिए कब शुरू होगी बुकिंग 

Jun 03, 2025
11:24 am

क्या है खबर?

वियतनाम की विनफास्ट ने भारत में प्रवेश की योजना का खुलासा कर दिया है। साथ ही पहले चरण में यहां लॉन्च होने वाली गाड़ियों की भी जानकारी दी है। कंपनी यहां VF 9 या VF 8 जैसी महंगी गाड़ियों के बजाय भारतीय बाजार में टाटा हैरियर EV और हुंडई क्रेटा EV के समान सेगमेंट वाली VF 7 और VF 6 लेकर आएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन गाड़ियों के लिए इस महीने के अंत में बुकिंग शुरू हो सकती है।

योजना 

बिक्री को लेकर क्या है योजना?

विनफास्ट VF 7 और VF 6 को त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है और कार निर्माता पहले VF 7 की बिक्री शुरू करेगी और फिर VF 6 की डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी वियतनाम से इन इलेक्ट्रिक कारों को कंपलीट नॉक-डाउन किट (CKD) आयात कर तमिलनाडु के थूथुकुडी प्लांट में असेंबल करने की योजना बना रही है। शुरू में इस प्लांट की वार्षिक क्षमता 50,000 होगी, जिसे 1.5 लाख तक बढ़ाया जा सकता है।

VF6

लॉन्च को लेकर मिले संकेत 

कार निर्माता की VF6 को हाल ही में मुंबई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो जल्द ही इसके लॉन्च की तरफ इशारा करता है। इलेक्ट्रिक कार के आयामों की बात करें तो यह 4,241mm लंबी, 1,834mm चौड़ी और 1,580mm ऊंची है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रतिद्वंद्वी में 2,730mm व्हीलबेस है। वियतनाम में यह 2 फ्रंट मोटर विकल्पों और 59.6kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 460-480 किलोमीटर के बीच रेंज देती है।

VF 7

VF 7 कितनी देगी रेंज? 

कंपनी का आगामी VF 7 की लंबाई 4,545mm, चौड़ाई 1,890mm और ऊंचाई 1,636mm और व्हीलबेस 2,840mm है। यह वियतनाम में 2 कॉन्फिगरेशन- 130kW (174hp/250Nm) मोटर और 150kW (201hp/310Nm) मोटर के साथ उपलब्ध है। पहले वाले में 59.6kWh बैटरी पैक और दूसरे वाले में 70.8kWh बैटरी पैक है, जो क्रमशः 498 और 496 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। गाड़ियों की कीमत लॉन्च के समय सामने आएंगी, लेकिन CKD रूट से आने के कारण महंगी होंगी।