वैक्सीनेशन की शुरुआत को लेकर 11 जनवरी को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन (टीकाकरण) को लेकर बनाई जा रही योजना पर चर्चा होगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने की पूरी उम्मीद है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।
इन दो वैक्सीनों को मिली मंजूरी
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। दोनों वैक्सीनों को 3 जनवरी को हरी झंडी दिखाई गई थी। इनके अलावा भी देश में कई वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है।
बैठक में केंद्र की योजना पर चर्चा संभव
प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली वर्चुअल मीटिंग में वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार की योजना पर चर्चा हो सकती है। शुक्रवार को देश में वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए ड्राई रन किया गया था। इससे पहले अलग-अलग राज्यों के चुनिंदा जिलों में ड्राई रन हो चुका था। दूसरी तरफ ड्राई रन से एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी।
वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा अभियान चलाएगी भाजपा
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भाजपा वैक्सीनेशन को लेकर देशभर में बड़ा अभियान चलाने की योजना बना रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "भाजपा देशभर में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएगी। देश में दो वैक्सीन विकसित होना सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है। इस अभियान में सभी नेता शामिल होंगे और वैक्सीन को लेकर लोगों में फैले डर को दूर करने का काम करेंगे।"
सांसदों को प्राथमिकता के आधार पर दी जा सकती है वैक्सीन
दूसरी तरफ ऐसी भी अटकलें हैं कि बजट सत्र से पहले सांसदों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जा सकती है। दरअसल, 29 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले लोकसभा और राज्यसभा के अधिकारी सांसदों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन देने की संभावनाओं पर सरकार से चर्चा करेंगे। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को हर्षवर्धन के साथ बैठक में ऐसी मांग उठा चुके हैं।
वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर तैयारियां तेज
वहीं सरकार ने वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर अपनी तैयारियों को तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकारों को भेजे एक पत्र में केंद्र ने ब्लॉक टास्क फोर्स गठित करने को कहा है। जमीनी स्तर पर वैक्सीनेशन की योजना को लागू कराना और इसकी निगरानी का काम यह टास्क फोर्स देखेगी। साथ ही राज्यों को वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इलाके के मशहूर लोगों की मदद लेने के लिए भी कहा गया है।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
देश में बीते कोरोना के 18,222 नए मामले सामने आए और 228 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है। इनमें से 2,24,190 सक्रिय मामले हैं, 1,00,56,651 लोग ठीक हुए हैं और 1,50,798 लोगों की मौत हुई है।