कोरोना वायरस: इंग्लैंड में फिर से लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन, मध्य फरवरी तक रहेगा लागू
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। ये लॉकडाउन बुधवार से शुरू होगा औऱ मध्य फरवरी तक चलेगा।
नया लॉकडाउन पिछले साल मार्च से जून तक के तीन महीने के लॉकडाउन जितना ही सख्त होगा और लोगों को केवल बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी।
स्कॉटलैंड में भी ऐसी ही पाबंदियों को ऐलान किया गया है।
बयान
जॉनसन बोले- नए वेरिएंट को काबू में करने के लिए अधिक मेहनत की जरूरत
सोमवार को देश के नाम अपने संबोधन में जॉनसन ने कहा, "देश के अस्पतालों में सोमवार तक लगभग 27,000 मरीज भर्ती हो चुके हैं जोकि पिछले साल अप्रैल में पहली लहर के चरम से 40 प्रतिशत अधिक हैं। अधिकांश देश में पहले से ही कड़ी पाबंदियों के बावजूद ऐसा होने से साफ है कि हमें इस नए वेरिएंट को काबू में करने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए इंग्लैंड में हम राष्ट्रीय लॉकडाउन में जा रहे हैं।"
उम्मीद
आने वाले हफ्ते सबसे कठिन- जॉनसन
आने वाले कुछ हफ्तों को सबसे कठिन बताते हुए जॉनसन ने उम्मीद जताई कि मध्य फरवरी में स्कूल की अगली छुट्टियों तक पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह दो कोविड वैक्सीनों का वितरण शुरू होने से खुश हैं और अगले छह हफ्तों में चार सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। बता दें कि इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका और फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीनों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी जा चुकी है।
पाबंदियां
लॉकडाउन में इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी
लगभग डेढ़ महीने लागू रहने वाले इस लॉकडाउन के तहत इंग्लैंड के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया जाएगा और उनकी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। कामगारों को अगर संभव है तो घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा नागरिकों को एक्सरसाइज, जरूरी खरीद, मेडिकल सहायता और घरेलू हिंसा से बचने के अलावा अन्य किसी कार्य से बाहर न निकलने को कहा गया है। परिवार के लोगों के एक साथ घुलने-मिलने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
खतरा
सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है कोरोना वायरस का खतरा- अधिकारी
गौरतलब है कि जॉनसन के इस ऐलान से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के चार शीर्ष मुख्य मेडिकल अधिकारियों ने कहा था कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण सर्वोच्च पांचवें स्तर तक पहुंच गया है। इस स्तर पर अगर कुछ न किया जाए तो देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के 21 दिन के अंदर चरमराने का डर रहता है।
इससे पहले देश के अधिकांश हिस्सों में चौथे स्तर का अलर्ट था।
मौजूदा स्थिति
इंग्लैंड में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
कोरोना वायरस का नया और 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक वेरिएंट सामने आने के बाद इंग्लैंड और बाकी यूनाइटेड किंगडम (UK) में नए मामलों में बड़ा उछाल आया है और पिछले मंगलवार को देश में 80,000 से अधिक नए मामले सामने आए जो अब तक एक रिकॉर्ड है।
कुल मामलों की बात करें तो इंग्लैंड में 27.22 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और लगभग 76,000 की मौत हुई है। मौतों के मामले में UK यूरोप में दूसरे नंबर पर है।