चीन: सिनोफार्म की कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी, फ्री में दी जाएगी खुराक
क्या है खबर?
चीन ने गुरुवार को आम लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। चीनी कंपनी सिनोफार्म ने इस वैक्सीन को तैयार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश में लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी।
हाल ही में कंपनी ने तीसरे चरण के अंतरिम आंकड़ों के आधार पर दावा किया था कि यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 79.34 प्रतिशत कारगर है। हालांकि, इससे जुड़े विस्तृत आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
चीन
फरवरी से पहले पांच करोड़ लोगों को खुराक देने की योजना
चीन अगले साल फरवरी तक लगभग पांच करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है।
यहां के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप मंत्री जेंग यिक्सिन ने बताया कि अभी तक जितने लोगों को इस वैक्सीन की खुराक दी गई है, उनमें से 0.1 प्रतिशत से भी कम लोगों में हल्के बुखार जैसे लक्षण देखने को मिले हैं।
बता दें, चीन में पहले से ही सेना और दूसरे अहम कर्मचारियों को वैक्सीन दी जा रही है।
जानकारी
शुरुआत में बुजुर्गों और बीमार लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
जेंग ने बताया कि आम लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले बुजुर्गों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की इसकी खुराक दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
इंसानी ट्रायल
जारी है वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
इससे पहले गुरुवार को ही सिनोफार्म के एक अधिकारी ने बताया था कि तीसरे चरण 60,000 से ज्यादा लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। इसका विस्तृत डाटा बाद में जारी किया जाएगा।
वहीं चीन की नियामक संस्थान से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन का ट्रायल अभी चल रहा है और कंपनी को आने वाले दिनों से इससे जुड़ा और डाटा देना होगा। बता दें कि इस वैक्सीन के ट्रायल कई देशों में हुए थे।
इंसानी ट्रायल
UAE में 86 प्रतिशत प्रभावी पाई गई थी सिनोफार्म की वैक्सीन
सिनोफार्म की वैक्सीन का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी ट्रायल किया गया था।
9 दिसंबर को UAE ने आखिरी चरण के अंतरिम आंकड़ों के आधार नतीजे घोषित किए थे। इनमें इस वैक्सीन को 86 प्रतिशत प्रभावी पाया गया था। यह चीन की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा है।
UAE में चीन से पहले इस वैक्सीन का वितरण शुरू हो गया है। यहां हजारों की संख्या में लोगों को सिनोफार्म वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
मदद
कई देशों को वैक्सीन भेजेगा चीन
वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब चीन में बड़े स्तर पर इसका वितरण शुरू हो सकेगा।
नागरिकों को खुराक देने के साथ-साथ चीन उन देशों को भी इसकी करोड़ों खुराक भेजेगा, जहां उसकी संभावित वैक्सीन्स के ट्रायल किए जा रहे हैं। यहां के नेताओं ने ऐसे कई वादे किए हैं।
जानकारों का मानना है कि चीन कोरोना वायरस के कारण अपनी छवि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐसे कदम उठा रहा है।
कोरोना वायरस
चीन का चार अन्य वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में
सिनोफार्म के अलावा चीन की चार अन्य संभावित वैक्सीन्स ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।
चीन का दावा है कि उसने अपने देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह काबू पा लिया है। इसलिए उसे ट्रायल के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं।
इसे देखते हुए चीन ने कम से कम 16 दूसरे देशों में अपनी संभावित वैक्सीन्स के ट्रायल किए हैं।
सिनोफार्म की ही एक और संभावित वैक्सीन के 10 देशों में ट्रायल चल रहे हैं।
जानकारी
चीन में लगभग 96,000 कोरोना मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, चीन में अब तक कोरोना वायरस के कुल 95,876 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4,781 की मौत हुई है। हालांकि, चीन की तरफ बताए जा रहे इन आंकड़ों पर दुनिया को पूरा भरोसा नहीं है।