
प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर में मनाएंगे योग दिवस, सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम?
क्या है खबर?
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वे 20 जून को श्रीनगर पहुंचेंगे और 21 जून को योग दिवस के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
वे डल झील के किनारे सैकड़ों लोगों के साथ योग करेंगे। जम्मू में हालिया आतंकी घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर खासे इंतजाम किए गए हैं।
आइए जानते हैं सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत बनाई गई है।
अस्थायी रेड जोन
श्रीनगर अस्थायी रेड जोन घोषित
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पुलिस ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान श्रीनगर को 'अस्थायी रेड जोन' घोषित कर दिया है। यानी अब यहां ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। अगर कोई ड्रोन उड़ाना चाहता है तो उसे विशेष अनुमति लेनी होगी।
श्रीनगर पुलिस ने कहा, 'श्रीनगर शहर को ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 (2) के प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए अस्थायी तौर पर रेड जोन घोषित किया गया है।'
जांच
प्रतिभागियों की पृष्ठभूमि की हुई जांच
21 जून की सुबह डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, SKICC में एक हफ्ते पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी गुप्त रखी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने सम्मेलन केंद्र के सभी अधिकारियों, ड्यूटी पर मौजूद लोगों और भाग लेने वाले खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि की सुरक्षा जांच की है।
SPG
5 दिन पहले पहुंची SPG की टीमें
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा दल (SPG) की टीमें 5 दिन पहले ही श्रीनगर पहुंच गई है और आयोजनस्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।
दौरे के लिए मानव निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ड्रोन, वाहनों की सुरक्षा जांच और VIP रोड पर खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
घटनाएं
हालिया दिनों में बढ़ी आतंकी घटनाएं
जम्मू में 9 से 12 जून तक 4 आतंकी हमले हुए है। 9 जून को रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की, जिसमें 9 लोग मारे गए थे।
11 जून को कठुआ में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया था।
12 जून को डोडा में मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था। इसी दिन चतरगल्ला में आतंकवादियों ने चेकपोस्ट पर गोलीबारी की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
सितंबर, 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने सुझाव दिया था कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाना चाहिए।
उनके प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से भारी समर्थन मिला था। इसके बाद दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई।