जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के अंतर्गत आने वाले सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ नौपोरा इलाके में गुरुवार शाम को शुरू हुई थी। गोलीबारी में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिनको श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद भी मुठभेड़ शुक्रवार सुबह तक जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से आतंकियों की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
लश्कर का एक आतंकी छिपे होने की संभावना
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को नौपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों की गोलाबारी में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है, उसके कंधे पर गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जंगल में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक कमांडर छिपे होने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान बंद नहीं किया है।