जम्मू-कश्मीर: मैदानी इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, 5 की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 दिन से काफी बारिश हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों को बाढ़ और भूस्खलन का सामना करना पड़ रहा है।
कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें कट गई हैं। कुपवाड़ा में भूस्खलन की चपेट में आने से 5 की मौत हो गई।
जम्मू के डोडा, रियासी, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कई इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। यहां राहत और बचाव कार्य जारी है।
बारिश
झेलम नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान के ऊपर
इंडिया टुडे के मुताबिक, मूसलाधार बारिश की वजह से झेलम नदी मंगलवार सुबह श्रीनगर में चेतावनी स्तर को पार कर गई।
कुपवाड़ा में पोहरू नाला सहित सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के करीब थी। हालांकि, अब पानी कुछ घटा है।
बाढ़ से अनंतनाग के काजीगुंड इलाके में नवा बोनिगाम पुल भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ घर ढह गए। बारिश के कारण प्रदेश के स्कूल बंद हैं और कश्मीर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं टाल दी गई हैं।
ट्विटर पोस्ट
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से आई बाढ़
#WATCH जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में अचानक भारी बारिश आने से बाढ़ के कारण सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। pic.twitter.com/yziUeldDi4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024