
G-20 शिखर सम्मेलन: बाइडन, मैक्रों और शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
खबर है कि मोदी शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। हालांकि, इन बैठकों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
बाइडन
8 सितंबर को बाइडन संग हो सकती है बैठक
सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाइडन 8 सितंबर को ही भारत आ जाएंगे।
अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, संभव है कि 8 सितंबर को मोदी बाइडन के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
इसके अलावा 10 सितंबर को मोदी मैक्रों के लिए लंच की मेजबानी कर सकते हैं। हालांकि, इसी दिन सम्मेलन खत्म होने के बाद मैक्रों दिल्ली से ही बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे। इस वजह से ये बैठक समय की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।
शेख हसीना
शेख हसीना के साथ भी होगी द्विपक्षीय वार्ता
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शेख हसीना के साथ भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। दोनों के बीच कुछ महीनों से इस तरह की चर्चा नहीं हुई है।
इसी साल मार्च में दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था, लेकिन इसमें शेख हसीना इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुई थीं।
हालांकि, मैक्रों के बांग्लादेश दौरे के चलते इस बैठक को लेकर भी कुछ आधिकारिक नहीं है।
एजेंडा
बैठक के दौरान क्या रहेगा प्रधानमंत्री का एजेंडा?
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री सदस्य देशों को ग्लोबल साउथ पर ध्यान देने और 17 सतत विकास लक्ष्यों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों को फोकस करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल साउथ में 40 लाख मौतें हुई थीं और करीब 11 करोड़ लोगों को गरीबी और भुखमरी में धकेल दिए गए थे। महामारी से इस क्षेत्र में करीब 25 करोड़ नौकरियां भी चली गई थीं।
अफ्रीका
अफ्रीका पर भी रहेगा प्रधानमंत्री का फोकस
इसके अलावा प्रधानमंत्री चाहते हैं कि G-20 विशेष रूप से अफ्रीका पर ध्यान केंद्रित करे क्योंकि यह महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था। वे चाहते हैं कि अफ्रीका को G-20 शिखर सम्मेलन में स्थायी निमंत्रण दिया जाए।
इसके अलावा यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर हुए असर को लेकर भी बातचीत होगी। जलवायु परिवर्तन, हरित लक्ष्यों को बढ़ावा और वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर भी चर्चा हो सकती है।
G-20
न्यूजबाइट्स प्लस
G-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके 20 सदस्य हैं। इसकी शुरुआत 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी और इसे वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के बीच वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों की चर्चा के लिए एक मंच के तौर पर शुरू किया गया था।
2007 की मंदी के बाद 2008 से इसमें राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लेना शुरू कर दिया और अगले साल इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच करार दिया गया।