
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से खड़े होंगे रॉबर्ट कैनेडी जूनियर, बाइडन को देंगे चुनौती
क्या है खबर?
2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कैनेडी परिवार के वंशज रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर दावेदारी करने जा रहे हैं। इस ऐलान से जो बाइडन की परेशानी बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैनेडी ने अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कागजी कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
बता दें कि 69 साल के कैनेडी जूनियर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं।
वैक्सीन विरोध
वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते हैं कैनेडी
कैनेडी की पहचान अमेरिका में वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ता के तौर पर है। मार्च में उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी की इच्छा जताई थी।
तब उन्होंने कहा था, "अगर मैं चुनावों में खड़ा हुआ तो मेरी पहली प्राथमिकता सरकार और कॉर्पोरेट के बीच भ्रष्ट गठबंधन को समाप्त करना होगी, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है, मध्यम वर्ग की कमर को तोड़ दिया है और हमारे वातावरण को प्रदूषित कर दिया है।"
परिवार
वैक्सीन विरोध के चलते परिवार ने नहीं दिया साथ
वैक्सीन पर कैनेडी के बयानों के चलते उनके परिवार के सदस्य ही उनका विरोध करते हैं।
उनकी बहन कैथलीन कैनेडी, भाई जोसेफ पी कैनेडी जूनियर और भतीजी मेव कैनेडी मैककेन कह चुके हैं कि वैक्सीन पर उनके विचारों के घातक परिणाम हो सकते हैं।
2022 में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कैनेडी के वैक्सीन विरोधी ग्रुप के पेज को स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में हटा दिया था।
पर्यावरण
पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर रहे हैं सक्रिय
कैनेडी 80 के दशक से ही पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं। वे नदियों में प्रदूषण और समुद्री तटों पर अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर कई मुकदमे दायर कर चुके हैं।
सीवेज को लेकर वे न्यूयॉर्क की नगर निगम के खिलाफ भी कई मुकदमे दायर कर चुके हैं। वे पेशवर वकील हैं।
जॉर्ज बुश के कार्यकाल में वे उनकी पर्यावरण और ऊर्जा नीतियों के सख्त आलोचक रहे थे।
बिल गेट्स
एंथनी फाउची और बिल गेट्स पर भी उठाए थे सवाल
2021 में कैनेडी ने अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची पर एक किताब लिखी थी। इसमें फाउची पर कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल हो रही आइवरमैक्टीन वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया गया था। उन्होंने फाउची पर पश्चिमी लोकतंत्र के खिलाफ तख्तापलट करने का भी आरोप लगाया था।
उन्होंने बिल गेट्स के बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पर वैक्सीन के जरिए आर्थिक लाभ कमाने का आरोप भी लगाया था।
जानकारी
अमेरिका में नवंबर, 2024 में होंगे राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका में नवंबर, 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होना है। इसके लिए डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। पार्टियों में अंदरुनी चुनाव के बाद एक प्रतिनिधि तय किया जाएगा।