वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में लोगों को मिलेगा वैक्सीन चुनने का विकल्प- आरएस शर्मा
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच देशभर में शनिवार से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा। इसमें 18-44 साल के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कई राज्यों ने इसकी तैयारी कर ली है और कुछ वैक्सीन की कमी के कारण इसे बाद में शुरू करेंगे। इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई एम्पावर्ड कमेटी के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने कहा कि इस चरण में लोगों को वैक्सीन का चुनाव करने की आजादी मिलेगी।
अब तक लोगों को नहीं थी वैक्सीन का चुनाव करने की छूट
बता दें कि देश में 16 जनवरी से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' के साथ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। पहले चरण में चिकित्साकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर तथा दूसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू किया गया था। इन दोनों ही चरणों में लोगों को वैक्सीन का चुनाव करने की अनुमति नहीं थी। इसकी कई बाद मांग भी उठी थी।
निजी केंद्रों पर ही मिलेगा वैक्सीन चुनने का विकल्प- शर्मा
शर्मा ने CNN-न्यूज 18 को दिए साक्षात्मकार में स्पष्ट किया कि तीसरे चरण में निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों को ही वैक्सीन चुनने की आजादी मिलेगी। सरकारी केंद्रों पर यह छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि निजी केंद्रों पर लोग वैक्सीन का भुगतान करेंगे। ऐसे में उन्हें यह विकल्प दिया जा रहा है। निजी केंद्र कोविन (CoWin) वेबसाइट और आरोग्य सेतु ऐप पर अपने यहां मौजूद वैक्सीन और उसकी कीमत की जानकारी अपलोड करेंगे।
सरकारी केंद्रों पर उपलब्धता के अनुसार लगाई जाएगी वैक्सीन
शर्मा ने कहा कि सरकारी केंद्रों पर उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि, इन केंद्रों पर दूसरी खुराक लेने वालों के लिए केंद्र संचालक को पहली खुराक के बारे में जानकारी रखनी होगी और उसके बाद ही उसे दूसरी खुराक दी जाएगी।
सरकारी केंद्रों पर मुफ्त लगाई जा रही है वैक्सीन- शर्मा
शर्मा ने कहा कि वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकारी केंद्रों पर तो इसे मुफ्त लगाया जा रहा है और निजी केंद्रों पर 250 रुपये लिए जा रहे हैं। हालांकि, सरकार ने तीसरे चरण में राज्यों को खरीद के अधिकार दिए हैं। ऐसे में इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि, कई राज्य पहले ही मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा कर चुके हैं।
2.45 करोड़ लोगों ने कराया कोविन वेबसाइट पर पंजीयन- शर्मा
शर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में कोविन ऐप की अहम भूमिका रही है। लोग इसी के जरिए वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करा रहे हैं। 18-44 आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीनेशन के प्रति खासा उत्साह दिखाया है। यही कारण है कि अब तक 2.45 करोड़ लोग वेबसाइट पर अपना पंजीयन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 18-44 आयु वर्क के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन 45 साल से ऊपर वालों के भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा।
'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर लगेगी वैक्सीन- शर्मा
शर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इसमें 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने बताया कि कोविन वेबसाइट पर उपल्ब्ध स्लॉट में पंजीयन कराने पर उस आधार पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। बिना पंजीयन किसी को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल पंजीयन करने से वैक्सीन नहीं लगेगी, इसके लिए स्लॉट भी बुक करवाना होगा।
वॉक-इन पंजीयन की नहीं मिलेगी सुविधा- शर्मा
शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण में पहले दो चरणों की तरह वॉक-इन आधार पर पंजीयन की सुविधा नहीं होगी। लोगों को पहले कोविन ऐप पर पंजीयन कराना होगा और अपने राज्य में उपलब्ध स्लॉट बुक करना होगा। इसके बाद ही उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।
दोनों कंपनियों ने यह निर्धारित की है वैक्सीन की कीमत
SII ने पहले राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की थी, लेकिन बाद में कंपनी ने राज्यों के लिए इसे 300 रुपये प्रति खुराक कर दिया। इसी तरह भारत बायोटेक ने पहले राज्यों के लिए 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक कीमत निर्धारित की थी, लेकिन कंपनी ने शुक्रवार को कीमतों में कटौती करते हुए राज्यों के लिए इसे 400 रुपये कर दी है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,86,452 नए मामले सामने आए और 3,498 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है। इनमें से 2,08,330 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,70,228 हो गई है।