Page Loader
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटी वायुसेना, स्वास्थ्यकर्मियों और दवाओं को कर रही एयरलिफ्ट

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटी वायुसेना, स्वास्थ्यकर्मियों और दवाओं को कर रही एयरलिफ्ट

Apr 22, 2021
12:27 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अब भारतीय वायुसेना भी सक्रिय हो गई है। देश के कई हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के बीच वायुसेना के विमान ऑक्सीजन कंटेनर और सिलेंडरों को एक हिस्से से दूसरे हिस्से में पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा वायुसेना जरूरी दवाओं, उपकरणों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी एयरलिफ्ट कर महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद कर रही है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

वायुसेना की मदद

स्वास्थ्यकर्मियों और जरूरी सामानों को किया जा रहा एयरलिफ्ट

इंडिया टुडे ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि वायुसेना ने कोच्चि, मुंबई और बेंगलुरू आदि जगहों से स्वास्थ्यकर्मियों को एयरलिफ्ट दिल्ली पहुंचाया है, जहां उन्हें DRDO द्वारा बनाए गए अस्थायी अस्पताल में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना ने बेंगलुरू से DRDO के ऑक्सीजन कंटेनर को दिल्ली के एक कोरोना अस्पताल तक पहुंचाया है। वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।

जानकारी

वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

वायुसेना ने ट्विटर पर लिखा, 'वायुसेना का ट्रांसपोर्ट बेड़ा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहा है। देशभर के अस्पतालों के लिए स्वास्थ्यकर्मियों, जरूरी उपकरणों और दवाओं को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।'

जानकारी

मंगलवार को रक्षा मंत्री ने की थी बैठक

इससे पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी रक्षा प्रतिष्ठानों को कोरोना संकट में नागरिक प्रशासन की मदद करने का निर्देश दिया था। उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के अलावा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों की मदद करने की योजना के बारे में विचार किया गया। इसके बाद सेना ने अस्पतालों को नागरिकों के लिए खोला था।

इंतजाम

कई शहरों में अस्थायी अस्पताल तैयार कर रहा DRDO

DRDO प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने रक्षा मंत्री को बताया था कि संगठन ने दिल्ली में 250 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाया है, जिसे बढ़ाकर 500 किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ेगी तो इसमें 500 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े जा सकेंगे। दिल्ली के अलावा DRDO लखनऊ में 450 बिस्तरों, वाराणसी में 750 बिस्तरों और अहमदाबाद में 900 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल तैयार कर रहा है। अगले कुछ दिनों में यहां मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण

देश में रोजाना मिल रहे कोरोना के रिकॉर्ड मामले

भारत इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और यहां रोजाना रिकॉर्ड संख्या में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बीते दिन देशभर में कोरोना के 3,14,835 नए मामले सामने आए और 2,104 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। इनमें से 1,84,657 लोगों की मौत हुई है।