आदित्य चोपड़ा उठाएंगे फिल्म सिटी के 15,000 श्रमिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जोरों पर है। इसका व्यापक असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है।
हाल में बॉलीवुड के कई कलाकार इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में बॉलीवुड में कार्यरत दैनिक श्रमिकों पर कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है।
इसी के मद्देनजर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने एक अच्छी पहल की है। उन्होंने फैसला किया है कि वह फिल्म सिटी के 15,000 दैनिक श्रमिकों के वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाएंगे।
जानकारी
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्रमिकों के टीकाकरण का हुआ था जिक्र
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
इसी को ध्यान में रख कर मनोरंजन जगत की समन्वय समिति IMPPA, IFTDA, FWICE और CINTAA ने मिलकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था।
इसमें मौजूदा परिस्थितियों में उन्हें सीमित स्तर पर काम करने की अनुमित देने की मांग की गई थी। इस पत्र में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए टीकाकरण का भी जिक्र किया गया था।
सूचना
समन्वय समिति द्वारा लिखे पत्र के बाद आदित्य ने की पहल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल आदित्य ने बॉलीवुड के मजदूरों की मदद के लिए डेढ़ करोड़ रुपये डोनेट किए थे।
बताया जा रहा है कि समन्वय समिति द्वारा लिखे गए पत्र में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वैक्सीनेशन के बारें में सुनने के बाद आदित्य ने उन श्रमिकों के वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है।
आदित्य ने आश्वासन दिया है कि वह फिल्म सिटी के प्रत्येक श्रमिकों के वैक्सीनेशन का खर्च वहन करेंगे।
जानकारी
फिल्म सिटी के अंदर संचालित होगा वैक्सीनेशन ड्राइव
खबरों की मानें तो 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के बाद दैनिक वेतन भोगी श्रमिक के लिए वैक्सीन लेने का समय नहीं मिल पाता है। इसी के मद्देनजर वैक्सीनेशन ड्राइव को फिल्म सिटी के अंदर ही संचालित करने का विचार किया गया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आदित्य
आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। वह करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसके अलावा वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले 'बंटी और बबली 2' को निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी को अहम भूमिका में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
कोरोना वायरस
जानिए कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आए और 1,761 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले कई दिनों से देश में एक दिन में ढाई लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 58,924 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 351 मरीजों की मौत हुई। राज्य में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।