कोरोना वायरस: पूरी तरह विफल रही सरकार, यह लड़ाई नहीं युद्ध है- दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने आज एक बार फिर तल्ख टिप्पणी की और कहा कि यह सरकार की पूर्ण विफलता है कि अस्पताल में बेड से लेकर मेडिकल ऑक्सीजन तक हर चीज की कमी है। हालांकि कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यह साफ नहीं किया कि वह दिल्ली की राज्य सरकार और केंद्र सरकार में से किस सरकार की बात कर रही है। कोर्ट ने कहा कि यह लड़ाई नहीं यु्द्ध है।
किसी को अंदाजा नहीं था वायरस ऐसे हमला करेगा- हाई कोर्ट
जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि देश में मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है और इससे पूरी चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई है। बेंच ने कहा कि किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि वायरस इस तरीके से हमला करेगा। इंफ्रास्ट्रक्टर की कमी पर उसने कहा, "ऑक्सीजन की इतनी भारी कमी है कि अस्पतालों ने बेड होने के बावजूद मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है।"
बार काउंसिल ने कहा- रोजाना आ रहे सैकड़ों प्रभावित वकीलों के फोन
कोर्ट दिल्ली बार काउंसिल द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही थी। काउंसिल के चेयरमैन रमेश गुप्ता ने कहा कि वे पूरी तरह से असहाय हैं और प्रभावित वकीलों से रोजाना सैकड़ों फोन आते हैं। उन्होंने कहा, "हमने एक निजी गेस्ट हाउस में इंतजाम कर लिए हैं। वे डॉक्टरों समेत सभी सुविधा प्रदान करने को तैयार हैं, लेकिन वे ICU नहीं बना सकते। हम चाहते हैं कि 53-55 बेड के गेस्ट हाउस को किसी अस्पताल से जोड़ा जाए।"
हम खुद इसी स्थिति से गुजर रहे- हाई कोर्ट
हाई कोर्ट ने इस पर कहा, "हम आपका दर्द समझते हैं। हम खुद रोजाना इससे गुजर रहे हैं।" उन्होंने सरकारी वकील से मामले में सरकार से निर्देश लेने को कहा।
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
दिल्ली अभी कोरोना वायरस महामारी की चौथी और सबसे भयंकर लहर का सामना कर रहा है। बीते दिन शहर में 24,235 नए मामले सामने आए और 395 मरीजों की मौत हुई। यह महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 97,977 हो गई है और अस्पताल में बेडों से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी है। यहां 11,22,286 संक्रमितों में से 15,772 मरीजों की मौत हुई है।
देश में क्या स्थिति?
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,86,452 नए मामले सामने आए और 3,498 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है। इनमें से 2,08,330 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,70,228 हो गई है।