
कोरोना वायरस: पटना में 10 जुलाई से लगेगा सात दिन का लॉकडाउन, सामने आए रिकॉर्ड मामले
क्या है खबर?
बिहार में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है। बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 749 नए मामले सामने आए हैं।
यह एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इनमें से 235 मामले बिहारी की राजधानी पटना में सामने आए हैं।
इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने राजधानी में आगामी 10 से 16 जुलाई तक यानी सात दिन का सख्त लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
निर्णय
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के बाद किया निर्णय
राजधानी पटना में लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बुधवार दोपहर जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इसके बाद पटना में सात दिन का लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया।
जिलाधिकारी ने सभी उपखंड अधिकारी और थानाप्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
पाबंदी
लॉकडाउन के दौरान ये रहेगी पाबंदियां
लॉकडाउन के दौरान जिले में सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। इसी तरह सभी औद्योगिक इकाइयों का संचालन भी नहीं हो सकेगा।
इसी तरह सार्वजनिक परिवहन, निजी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।
हालांकि, आवश्यक सेवाओं के साथ राशन, डेयरी, सब्जियां और मांस की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक खुली रहेंगी। इसी तरह सभी धार्मिक स्थलों को खोलने और आयोजन पर पाबंदी रहेगी।
जानकारी
सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश पर लगाई पाबंदी
राजधानी में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पटना सदर के अंचल कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
भागलपुर
भागलपुर में कल से लागू होगा चार दिन का लॉकडाउन
बिहार के भागलपुर में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए वहां गुरुवार से फिर चार दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।
इस दौरान लोगों के घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी रहेगी। प्रशासन लॉकडाउन के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराएगा।
लॉकडाउन भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव के शहरी क्षेत्र में लागू किया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इसके निर्देश जारी किए हैं।
टेस्ट
लॉकडाउन में संदिग्धों की पहचान कर की जाएगी जांच
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को लॉकडाउन अवधि में अधिक से अधिक सर्वे कराकर कोरोना संदिग्धों की पहचान करने तथा उनके सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन में अधिकतर लोग घरों में रहेंगे। इससे स्क्रिनिंग आसान हो जाएगी।
बता दें कि सिविल सर्जन ने शहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी को शहरी क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे में चार दिन के लॉकडाउन का सुझाव दिया था।
संक्रमण
भारत और बिहार में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए और 482 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 7,42,417 हो गई है, वहीं 20,642 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,64,944 हो गई है।
बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,570 पहुंच गई है और अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है।