
कोरोना वायरस: सभी दक्षिणी राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक तेजी से बढ़ रहे मामले
क्या है खबर?
भारत में शनिवार को रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 6,73,165 लाख हो गई है। रविवार को भारत रूस को पीछे छोड़ दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन जाएगा।
इस बीच पिछले कुछ दिनों में देशभर में ट्रेंड में बदलाव हुआ है और अब उत्तरी और पश्चिमी राज्यों की बजाय दक्षिणी राज्य मामलों में रिकॉर्ड उछाल का कारण बन रहे हैं। आइए इन राज्यों पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिणी राज्य
उछाल में इन चार दक्षिणी राज्यों की मुख्य हिस्सेदारी
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में मौजूदा तेजी के लिए जो चार दक्षिणी राज्य जिम्मेदार हैं, उनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। केरल समेत पांचों दक्षिणी राज्यों में कोरोना वायरस की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
यहां पूरे देश में मामलों की वृद्धि दर 3.47 प्रतिशत है, वहीं तेलंगाना में ये 7.51 प्रतिशत और कर्नाटक में 8.82 प्रतिशत है जो सभी राज्यों में सबसे अधिक है। तमिलनाडु में वृद्धि दर 4.56 प्रतिशत है।
हिस्सेदारी
देश के कुल मामलों में दक्षिणी राज्यों की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक
इन चारों राज्यों में आए रिकॉर्ड उछाल के कारण कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के कुल मामलों में केरल समेत पांच दक्षिणी राज्यों की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जून की शुरूआत में ये 17.5 प्रतिशत थी और तभी से बढ़ रही है।
इसके अलावा देश के 10 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में भी ये चारों दक्षिणी राज्य शामिल हैं।
जानकारी
देश के कुल मामलों में दक्षिणी राज्यों की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक
इन राज्यों में आए रिकॉर्ड उछाल के कारण कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के कुल मामलों में दक्षिणी राज्यों की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसमें पांचवां दक्षिणी राज्य केरल भी शामिल है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में पिछले एक हफ्ते से रोजाना आ रहे 4,000 से अधिक मामले
दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं और ये देश का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में अब तक 1,07,001 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 1,450 की मौत हुई है।
तमिलनाडु में पिछले एक हफ्ते से रोजाना 4,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और शनिवार को भी राज्य में 4,280 नए मामले सामने आए, जो महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक थे।
तेलंगाना
तेलंगाना में टेस्ट बढ़ने के साथ ही बढ़े मामले
तेलंगाना में भी शनिवार को रिकॉर्ड 1,850 नए मामले सामने आए और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,312 हो गई है जिनमें से 288 की मौत हुई है।
राज्य में पहले बेहद कम टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन अब जब केंद्र सरकार के दबाव के बाद टेस्टों की संख्या बढ़ाई गई है तो पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।
शनिवार को राज्य में 6,427 टेस्ट किए गए जो अभी तक एक दिन में सबसे अधिक हैं।
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
कर्नाटक में भी शनिवार को रिकॉर्ड 1,839 नए मामले
तेलंगाना की तरह कर्नाटक में भी शनिवार को रिकॉर्ड 1,839 नए मामले सामने आए और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 21,549 हो गई है, जिनमें से 335 मरीजों की मौत हुई है। राज्य की राजधानी बेंगलुरू में पिछले 10 दिनों में मामलों में कई गुना उछाल आया है और यहां अब तक 8,345 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।
वहीं, शनिवार को 765 नए मामलों के साथ आंध्र प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 17,699 हो गई है।
केरल
दक्षिणी राज्यों में केरल की स्थिति सबसे बेहतर
केरल एकमात्र ऐसा दक्षिणी राज्य है जो देश के 10 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल नहीं है और यहां मामलों में उछाल भी अन्य राज्यों के मुकाबले कम है। राज्य में अभी तक 5,204 मामले सामने आए हैं जो दक्षिण राज्यों में सबसे कम है।
राज्य में 25 लोगों की मौत भी हुई है और वह सबसे कम मृत्यु दर वाले राज्यों में शामिल है।
हालांकि केरल की वृद्धि दर भी राष्ट्रीय औसत से थोड़ी अधिक 3.57 प्रतिशत है।