होली को ध्यान में रखकर IRCTC ने दिल्ली से शुरू की चार विशेष ट्रेनें, जानें विवरण
IRCTC ने होली के अवसर पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए चार विशेष ट्रेनें शुरू की है। होली पर भारी संख्या में लोग अपने-अपने घर जाते हैं। इस वजह से IRCTC ने दिल्ली से देश के अलग-अलग स्थानों के लिए चार स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इस रंगों के त्योहार पर यात्रियों के लिए यह किसी उपहार से कम नहीं है। इन ट्रेनों के टिकट भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं।
नई दिल्ली से बरौनी (बिहार)
यह विशेष ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च, 2019 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 07:25 बजे छूटेगी। ट्रेन अगले दिन 07:45 बजे बरौनी जंक्शन पर पहुँचेगी। वहीं बरौनी से एक ही ट्रेन 13 मार्च से 23 मार्च, 2019 के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। ट्रेन बरौनी जंक्शन से सुबह 09:35 बजे चलेगी और अगली शाम 10:10 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।
इन स्टेशनों से होते हुए गंतव्य तक पहुँचेगी ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर और समस्तीपुर स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
निज़ामुद्दीन से पुणे (महाराष्ट्र)
यह स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 26 मार्च, 2019 को प्रत्येक मंगलवार को निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शाम 09:35 बजे छूटेगी और अगले दिन शाम 09:25 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी। जबकि यही ट्रेन पुणे से 14 मार्च से 28 मार्च, 2019 के बीच प्रत्येक गुरुवार को उपलब्ध होगी। ट्रेन पुणे रेलवे स्टेशन से सुबह 05:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05:35 बजे निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इन जगहों के यात्री कर सकते हैं ट्रेन में सफर
ट्रेन रास्ते में मथुरा, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण और लोनावाला होते हुए अपना सफर तय करेगी। यात्री इस ट्रेन से इन जगहों पर आसानी से जा सकते हैं।
आनंद विहार से पटना (बिहार)
यह ट्रेन 16 मार्च से 23 मार्च, 2019 तक प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात में 12:00 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन शाम 06:00 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी। पटना से भी एक ट्रेन 16 मार्च से 23 मार्च, 2019 के बीच प्रत्येक शनिवार को पटना स्टेशन से शाम 07:35 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन दोपहर में 02:20 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मुग़लसराय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
आनंद विहार से कामाख्या
यह ट्रेन 13 मार्च से 20 मार्च, 2019 प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 11:45 बजे छूटेगी और अगले दिन दोपहर में 02:45 बजे कामाख्या रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी। जबकि कामाख्या से प्रत्येक शनिवार को 16 मार्च से 23 मार्च, 2019 के बीच एक ही ट्रेन सुबह 05:35 बजे रवाना होगी और आगलें दिन शाम 06:15 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी। आप भी इन ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं।