
बिहार: 20 मई के बाद जारी हो सकता है 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
क्या है खबर?
लम्बे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 20 मई के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर सकता है।
बता दें कि बचीं हुईं कॉपियों के मूल्यांकन का काम जल्द ही पूरा होने वाला है। जिसके बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
मूल्यांकन
1.5 लाख कॉपियों का हो चुका मूल्यांकन
पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार 13 मई तक पटना के 12 मूल्यांकन केंद्रों में 10वीं की लगभग 1.5 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।
BSEB अधिकारी के अनुसार अधिकांश जिला शिक्षा कार्यालयों ने सूचित किया है कि उनके संबंधित जिलों में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ जिलों ने मूल्यांकन का काम पूरा करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है। फाइनल लिस्ट आने के बाद वीडियो कॉल से टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
सॉफ्टवेयर
एडवांस सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया जा रहा रिजल्ट
अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट को अंतिम रूप देने के लिए लगभग 10 दिन पर्याप्त होंगे। 20 मई के बाद रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है। BSEB के छात्रों को किसी अन्य शिक्षा बोर्ड से पहले रिजल्ट मिलेगा।
बता दें कि BSEB डाटाबेस और रिजल्ट तैयार करने के लिए एडवांस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहा है, जो अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में 15 गुना तेज है। इसको बोर्ड के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने डिजाइन किया है।
परीक्षा
15 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का आयोजन 1368 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षाओं का आयोजन 17-24 फरवरी तक किया गया था। पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 06 अप्रैल को जारी किए गए थे, जिसमें 80.73 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षाएं पास की थी।
BSEB ने इस साल 24 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था, जिसमें 80.44 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
उसे देखें और डाउनलोड कर लें। उसके बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें।