तेलंगाना सरकार ने कहा- राज्य के ज्यादातर लोग होंगे कोरोना वायरस से संक्रमित
कम टेस्टिंग के लिए विवादों में रहे तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के ज्यादातर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। राज्य सरकार ने कहा कि इनमें से 80 प्रतिशत में कोई लक्षण नहीं होंगे और कुछ की ही स्थिति गंभीर होगी। सरकार का कहना है कि उसकी स्थिति भारत और बाकी दुनिया से कुछ अलग नहीं है और मामलों में इजाफे का मौजूदा ट्रेंड जारी रहेगा।
टेस्टिंग बढ़ने के बाद सामने आ रहे रिकॉर्ड मामले
कोरोना वायरस के शुरूआती दौर में तेलंगाना में बहुत कम टेस्टिंग की जा रही थी और इस बीच उसका टेस्ट पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ता गया। अब जब केंद्र सरकार के दबाव के बाद राज्य में टेस्टिंग बढ़ाई गई है तो पिछले एक हफ्ते में मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है। राज्य में शनिवार को सबसे अधिक 1,850 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 22,312 हो गई है जिनमें से 288 की मौत हुई है।
राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट अभी भी 28 प्रतिशत
शनिवार को तेलंगाना में 6,427 टेस्ट किए गए जो अभी तक एक दिन में सबसे अधिक हैं और राज्य में अब तक 1,10,545 टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 28 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
ज्यादातर लोगों के संक्रमित होने की आशंका- तेलंगाना सरकार
शनिवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य की लड़ाई के प्रभारी डॉ श्रीनिवास राव ने राज्य के ज्यादातर लोगों के भविष्य में संक्रमित होने कr आशंका जताई। उन्होंने कहा, "80 प्रतिशत संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखेगा। बाकी लोगों में हल्के और मध्यम लक्षण होंगे और कुछ में विशेषकर पहले से बीमार और बुजुर्ग लोगों में गंभीर लक्षण देखने को मिलेंगे।"
लॉकडाउन हटने के बाद बढ़े मामले- डॉ राव
डॉ राव ने कहा, "राज्य में अकेले जून में 13,534 मामले सामने आए। ये दर्शाता है कि लॉकडाउन हटने के बाद लोग इधर-उधर जा रहे हैं और इससे वायरस से संक्रमण बढ़ रहा है। कंटेनमेंट और निगरानी के हमारे प्रयास जारी हैं, लेकिन लोगों की आवाजाही से मामले बढ़ रहे हैं। ये ट्रेंड जारी रहेगा और राज्य में मामले बढ़ते रहेंगे।" उन्होंने कहा कि अच्छी बात ये है कि स्थिति से निपटने के लिए राज्य ने तैयारी कर रखी है।
"लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ ये भी देखना है कि वे कैसे जिएंगे"
डॉ राव ने आगे कहा, "एक बार देश खुलने के बाद हम रुक नहीं सकते। हमें केवल लोगों का स्वास्थ्य ही नहीं देखना, बल्कि ये भी देखना है कि वे कैसे जिएंगे। हो सकता है कि बीमारी से ज्यादा लोग भुखमरी से मर रहे हों।"
डॉ राव बोले- दिल्ली के बाद तेलंगाना में सबसे अधिक मरीज होम आइसोलेशन में
डॉ राव ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में होम आइसोलेशन तेलंगाना सरकार का मुख्य हथियार रहा है और राज्य में दिल्ली के बाद सबसे अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि तेलंगाना में अभी लगभग 12,000 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 6,752 होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा, "होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों को फोन और वीडियो के जरिए परामर्श दिया जा रहा है और आपात स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है।"
लोग संक्रमित होंगे, हम इसे रोक नहीं सकते- डॉ राव
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित एक सवाल के जबाव में डॉ राव ने कहा कि ये प्रक्रिया चल रही है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आए हर व्यक्ति को ट्रेस कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "लोग संक्रमित होंगे। हम इसे रोक नहीं सकते।" उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग का ध्यान जोखिम वाले 20 प्रतिशत लोगों पर है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके इलाज के लिए पर्याप्त अस्पताल और सुविधाएं हों।