NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    मणिपुर
    राहुल गांधी
    भारत बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / कोरोना वायरस के मरीजों में दिख रहे डायरिया जैसे नए गंभीर लक्षण, चिंता में डॉक्टर्स
    कोरोना वायरस के मरीजों में दिख रहे डायरिया जैसे नए गंभीर लक्षण, चिंता में डॉक्टर्स
    देश

    कोरोना वायरस के मरीजों में दिख रहे डायरिया जैसे नए गंभीर लक्षण, चिंता में डॉक्टर्स

    लेखन मुकुल तोमर
    July 05, 2020 | 07:23 pm 1 मिनट में पढ़ें
    कोरोना वायरस के मरीजों में दिख रहे डायरिया जैसे नए गंभीर लक्षण, चिंता में डॉक्टर्स

    पिछले 15 दिन से कोरोना वायरस के मरीजों में गंभीर डायरिया, उल्टी और सिरदर्द के लक्षण देखे जा रहे हैं और इन नए लक्षणों ने डॉक्टरों को परेशानी में डाल दिया है। उनका कहना है कि पहले इन लक्षणों वाले मरीजों की टेस्टिंग नहीं की जा रही थी, लेकिन अब नए मामले सामने आने के बाद इन लक्षणों वाले मरीजों की भी टेस्टिंग की जानी चाहिए। कुछ डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस का जिनोम बदलने की आशंका भी जताई है।

    मध्य जून में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोड़े थे नए लक्षण

    कोरोना वायरस के शुरूआती दौर में बुखार, थकान, सांस लेने में परेशानी और सूखी खांसी को वायरस से संक्रमण के लक्षण माना जाता था। इसके बाद मध्य जून में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डायरिया, गले में खराश, बलगम, थकावट, गंधहीनता और स्वादहीनता को भी लक्षणों की सूची में शामिल किया। शुरूआती चरण में मरीजों में ज्यादातर बुखार, सांस लेने में दिक्कत और जुकाम के लक्षण देखे जा रहे थे और टेस्टिंग भी इन्हीं लक्षणों वाले मरीजों तक सीमित थी।

    हैदराबाद के अस्पतालों में दिख रहे गंभीर नए लक्षण

    अब पिछले 15 दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों में आम लक्षणों के साथ-साथ गंभीर नए लक्षण भी दिख रहे हैं। 'डेक्कन क्रॉनिकल' की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के चेस्ट अस्पताल और किंग कोटी अस्पताल में 15 जून से ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनमें आम लक्षणों की बजाय डायरिया, उल्टी और सिरदर्द के गंभीर लक्षण दिख रहे हैं। अब डॉक्टरों के सामने सवाल है कि क्या इन लक्षणों वाले मरीजों के भी टेस्ट किए जाने चाहिए।

    गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल ट्रैक्ट पर हमला कर रहा वायरस- डॉक्टर

    एक सरकारी डॉक्टर ने इसे समझाते हुए कहा, "इन्हें (डायरिया आदि) को फूड पॉइजनिंग और मौसम में बदलाव के कारण हुई बीमारी के तौर पर पेश किया जाता है। लेकिन असल में फेफड़ों की बजाय गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल ट्रैक्ट पर हमला करके वायरस से कर रहा है। इससे गंभीर डायरिया और उल्टी होती हैं और डिहाइड्रेशन हो जाता है, जिसके फलस्वरूप कमजोरी, ऑक्सीजन के स्तर में कमी, कम रक्तचाप और शुगर और अचानक बेहोशी जैसी समस्याएं होती हैं।"

    डॉक्टर्स ने जताई आशंका, मौसम के साथ बदल रहा कोरोना वायरस

    डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस के जिनोम में बदलाव की आशंका भी जताई है। चेस्ट अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, "मार्च, अप्रैल और मई के महीने में हमारा ध्यान सांस लेने में परेशानी पर था। फेफड़ों में जख्म के मामले सामने आए थे। अब इनके साथ ये नए लक्षण भी दिख रहे हैं। इन बदलावों को मतलब है कि वायरस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और कोरोना वायरस मौसम के साथ बदल रहा है।"

    देरी से अस्पातल पहुंच रहे नए लक्षणों वाले मरीज

    डॉक्टर्स के अनुसार, हैदराबाद में 20 जून से 30 जून के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से 62 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 30 की मौत अस्पताल में भर्ती किए जाने के चंद घंटे के अंदर ही हो गई और इन मरीजों में आम लक्षणों की बजाय नए लक्षण देखे गए थे। इसका मतलब है कि ये मरीज देरी से अस्पताल पहुंचे रहे हैं क्योंकि अलग लक्षणों के कारण उन्हें संक्रमण की पहचान देरी से हो रही है।

    ये हैं डॉक्टर्स की चिंता के अहम कारण

    डॉक्टर्स की मुख्य चिंता यह है कि जिन लोगों को डायरिया है, वे ये नहीं सोचते हैं कि उन्हें COVID-19 हो सकता है क्योंकि इसे बीमारी के लक्षण के तौर पर नहीं देखा जाता है। इसके अलावा ऐसे मरीजों के इलाज में भी समस्या आती है क्योंकि उनके इलाज से पहले उनकी हालत स्थिर करना जरूरी होता है। हालांकि डॉक्टर्स ने कहा है कि लोगों को बस इस बात की जानकारी होने और दहशत में न आने की जरूरत है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    हैदराबाद
    कोरोना वायरस

    हैदराबाद

    हैदराबाद: आभूषण व्यापारी की कोरोना वायरस से मौत, 100 लोगों को दी थी जन्मदिन की पार्टी भारत की खबरें
    हैदराबाद: कोरोना वायरस को मात दे चुके मरीजों को वापस घर नहीं ले जा रहे परिजन तेलंगाना
    अस्पताल पर कोरोना संक्रमित का वेंटीलेटर हटाने का आरोप, मौत से पहले मरीज ने डाला वीडियो तेलंगाना
    हैदराबाद: कोरोना के डर से ठीक हुए 50 मरीजों को घर नहीं ले जा रहे परिजन भारत की खबरें

    कोरोना वायरस

    तेलंगाना सरकार ने कहा- राज्य के ज्यादातर लोग होंगे कोरोना वायरस से संक्रमित तेलंगाना
    कोरोना वायरस: सभी दक्षिणी राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक तेजी से बढ़ रहे मामले कर्नाटक
    कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कंपनियां इस्तेमाल कर रहीं UV किरणों वाले रोबोट ब्राजील
    दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वायरस देखभाल केंद्र शुरू, जानिए कौन-कौन सी सुविधा होंगी उपलब्ध दिल्ली
    अगली खबर

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023