छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, सरकार ने जारी किए आदेश
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन औसतन 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया है। इसके तहत राज्य के सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और राज्य की सीमाओं पर यात्रियों का टेस्ट किया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस महानिरीक्षक (IGP) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को आदेश जारी कर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। आदेशों में कहा गया है कि राज्य के सभी हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट के लिए सभी आवश्यक दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
परिवहन विभाग को सौंपी राज्य की सीमाओं पर जांच की जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतरराज्यीय सीमा चौकियों के रास्ते राज्य में प्रवेश करने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी है। ऐसे में विभाग के अधिकारी चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय कर चौकियों पर टीमें तैनात कराएंगे और वहां से आने वाले सभी यात्रियों की जांच सुनिश्चित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों का पहले एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसमें संक्रमण की पुष्टि होने पर RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।
संक्रमितों को नहीं दिया जाएगा राज्य में प्रवेश
आदेश में यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिलने वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उन्हें सीधे अस्पताल जाकर उपचार कराने की सलाह दी जाएगी। इसके अलावा संबंधित राज्य को भी सूचित किया जाएगा।
सरकार ने क्यों अनिवार्य किया कोरोना टेस्ट?
बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमितों की संख्या 50 से कम थी, लेकिन अब यह 100 के पार पहुंच चुकी है। सोमवार को राज्य में संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 11,53,867 पर पहुंच गई है। इनमें से 14,036 की मौत हुई है। इसके अलावा राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 1.22 प्रतिशत हो गई है।
राज्य के 10 जिलों में नहीं मिला कोई भी संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राज्य में मिले 125 संक्रमितों में से सबसे अधिक 28 दुर्ग जिले में मिले हैं। इसी तरह राजधानी रायपुर में 26, सरगुजा और बेमेतरा में नौ-नौ और बिलासपुर में आठ मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य के 10 जिलों में कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 757 पर पहुंच गई है। सोमवार को कुल 10,268 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,793 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हुई। कम टेस्ट किए जाने के कारण आज देश में मामलों में गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,34,18,839 हो गई है। इनमें से 5,25,047 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 96,700 हो गई है। विशेषज्ञों ने देश में छोटी लहर की शुरूआत की आशंका जताई है।