कोरोना वायरस: छह राज्यों में नहीं घट रहे संक्रमण के मामले, केंद्र ने भेजी टीमें
भारत में भले ही कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में अब भी मामलों में अपेक्षित कमी नहीं आई है। इन राज्यों में लगातार अधिक मामले सामने आने पर अब केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए छह राज्यों में केंद्रीय टीमों को रवाना किया है। ये टीमें वहां लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारणों का पता लगाकर नियंत्रण के प्रयास करेगी।
इन राज्यों में नहीं घट रहे हैं संक्रमण के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार वर्तमान में केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में संक्रमण के मामलों में अपेक्षित कमी नहीं आई है। यहां अभी भी प्रतिदिन 300 से लेकर 12,000 तक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह मौतें भी नहीं रुक रही है। इन राज्यों में भेजी गई दो सदस्यी केंद्रीय टीमों में एक विशेषज्ञ चिकित्सक और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ को भेजा गया है। ये वहां की स्थिति पर नजर रखेंगे।
किस राज्य में कौन करेगा टीम का नेतृत्व?
केंद्र सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मणिपुर टीम का नेतृत्व अतिरिक्त DDG और EMR के निदेशक डॉ एल स्वास्तिकरण करेंगे। इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में अखिल भारतीय स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान (AIIH&PH) के प्रोफेसर डॉ संजय साधुखान, त्रिपुरा में AIIH&PH के डॉ आरएन सिन्हा, केरल में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ रुचि जैन, ओडिशा में AIIH&PH के डॉ ए डैन और छत्तीसगढ़ में रायपुर AIIMS के सहायक प्रोफेसर डॉ दिवाकर साहू टीम का नेतृत्व करेंगे।
प्रभावित राज्यों में यह रहेगा केंद्रीय टीमों का कार्य
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय टीमें राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन, अस्पतालों में बेड्स, एंबुलेंस, वेंटीलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, पर्यापत रसद सामग्री की उपलब्धता और वैक्सीनेशन की स्थिति की निगरानी करेगी तथा उसके बाद राज्य सरकार को सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों पर आवश्यक उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देगी। इसी तरह टीमें स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहेगी और प्रशासन के सामने आने वाली चुनौतियों को मुद्दों का समाधान करेगी।
प्रभावित राज्यों में समय-समय पर भेजी जाती रही है केंद्रीय टीमें
कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से प्रभावित राज्यों में समय-सयम पर केंद्रीय टीमें भेजी जाती रही है। इन टीमों के प्रयासों से राज्यों को संक्रमण पर काबू पाने में काफी हद तक मदद मिली है। ऐसे में सरकार ने फिर से यह कदम उठाया है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,617 नए मामले सामने आए और 853 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है। इनमें से 4,00,312 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 5,09,637 रह गई है। देश में बीते कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।