'नो पबजी' क्लब बनाकर छात्राओं ने छुड़वाई बच्चों की लत, अब बाँधेंगी 'नो पबजी' वाली राखी
क्या है खबर?
आजकल बच्चों को ऑनलाइन गेम काफ़ी भा रहा है। इसी वजह से कुछ ही दिनों में पबजी पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा खेला जाने वाला ऑनलाइन गेम बन गया।
आज पूरी दुनिया में पबजी खेलने वालों की भारी संख्या है। हालाँकि, कई बार इसकी लत की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
पबजी की लत छुड़ाने के लिए ही कुछ छात्राओं ने 'नो पबजी' क्लब बनाकर कई लोगों को इससे मुक्ति दिलाई है।
आइए जानें।
स्कूल
बच्चे 'नो पबजी गेम' नाम का हैंड बैंड लगाकर जाते हैं स्कूल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी स्कूल की छात्राओं ने 'नो पबजी गेम' नाम का क्लब बनाया है।
बता दें कि इस क्लब में वही छात्राएँ शामिल हैं, जो कभी पबजी खेलने की आदि थीं। कक्षा छह से 12वीं तक के ये बच्चे रोज़ाना 'नो पबजी गेम' नाम का हैंड बैंड लगाकर स्कूल जाते हैं।
जब इसके बारे में घरवाले या पड़ोसी पूछते हैं, तो बच्चे उन्हें पबजी गेम से होने वाले नुक़सानों के बारे में बताते हैं।
राखी
पबजी की वजह से कई बहनों ने 'खोए' अपने भाई
लगभग महीनेभर से चल रही यह मुहिम अब रंग ला रही है। ये बच्चे अब तक 40 बच्चों की पबजी की लत छुड़वा चुके हैं।
ख़बरों के अनुसार, अब ये स्कूली छात्राएँ इस रक्षा बंधन पर अपने हाथ से 'नो पबजी गेम' लिखी राखी भी बनाएँगी और अपने भाईयों को बाँधेंगी।
राखी बाँधने के बाद छात्राएँ भाईयों से पबजी न खेलने की क़सम भी लेंगी, क्योंकि पबजी की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है।
जानकारी
पबजी खेलने वाले हैं मानसिक रोगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मोबाइल ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के आदि लोगों को मानसिक रोगी की श्रेणी में शामिल किया है, जिसे गेमिंग डिसऑर्डर कहा जाता है।
बैन
पबजी खेलने वाले बच्चों के ऊपर दर्ज किया गया था मामला
ख़बरों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पबजी की वजह से हो रहे हादसों को देखकर गुजरात के कई जिलों में इसे बैन कर दिया गया है।
यहाँ तक कि जिन बच्चों को पबजी खेलते हुए पकड़ा गया, उनके ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज किया गया।
इसके साथ ही पबजी को देशभर में बैन करने के लिए सोशल मीडिया सहित केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी लिखा जा चुका है। वो इस संबंध में काम कर रहे हैं।
जानकारी
गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्यरत है मंत्रालय
सरकार ने इस संबंध में कहा है कि बच्चों के लिए हानिकारक गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए मंत्रालय कार्यरत है। वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वो इसके लिए कठोर क़दम उठाएँगे।
उपाय 1
पबजी की लत छुड़ाने के लिए खेलें आउटडोर गेम
अगर आप या आपके बच्चे इस गेम के आदि हो गए हैं, तो लत छुड़ाने के लिए आप निम्न उपायों को अपना सकते हैं:
जितना हो सके अपने मोबाइल या टैबलेट से दूर रहने की कोशिश करें और अपना ध्यान किसी और काम में लगाएँ।
बच्चों के लिए सबसे बेहतर होगा कि वो ऑनलाइन गेम की बजाय आउटडोर गेम खेलें। इससे शरीर के साथ-साथ दिमाग भी स्वस्थ रहता है। बच्चों के साथ बड़े भी आउटडोर गेम खेल सकते हैं।
उपाय 2
अपने डिवाइस से अनइंस्टॉल कर दें पबजी
इसके अलावा जब भी पबजी खेलने का मन करे तो उसकी जगह कोई किताब पढ़ें या ज्ञानवर्धक फिल्म देखें
अगर ये भी करने का मन न करे तो आप किसी रचनात्मक कार्य में अपना मन लगा सकते हैं।
अंत में पबजी की लत छुड़ाने के लिए अपने मोबाइल या टैबलेट से इसे अनइंस्टॉल कर दें। हालाँकि, ऐसा करने से पहले ख़ुद को मानसिक रूप से तैयार कर लें, नहीं तो आप दोबारा इसे इंस्टॉल कर लेंगे।