छत्तीसगढ़: लॉकडाउन के दौरान जन्मे जुड़वा बच्चे, परिजनों ने नाम रखा 'कोरोना और कोविड'
कोरोना और कोविड (COVID-19) शब्दों ने दुनियाभर में खौफ पैदा कर रखा है, जिस वजह से कई देशों में लॉकडाउन है। भारत में भी 21 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया, जिनका नाम उनके माता-पिता ने 'कोरोना और कोविड' ही रख दिया, क्योंकि उनके अनुसार बच्चे कठिनाइयों पर विजय के प्रतीक हैं।
जुड़वा बच्चों का नाम 'कोरोना और कोविड'
यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है, जहां की पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा और प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रख दिया। दंपती के अनुसार, उनके बच्चों के ये नाम हमेशा इस लॉकडाउन की याद दिलाते रहेंगे, क्योंकि वे उनके जन्म वाले दिन को जिंदगी भर नहीं भूल सकते। बता दें कि इन बच्चों का जन्म 27 मार्च की शाम को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हुआ है।
अस्पताल पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का करना पड़ा सामना
जानकारी के मुताबिक, प्रीति ने बताया कि जब उनको अचानक गंभीर दर्द का अनुभव हुआ, तब उनके पति ने 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा के तहत संचालित एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की। वहीं, विनय ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं थी, हमें विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने रोक दिया था, लेकिन उन्होंने हालत को देखते हुए जाने दिया। इसके बाद प्रीति ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
जुड़वा बच्चे बन गए अस्पताल के आकर्षण का केंद्र
बीआर आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के PRO शुभ्रा सिंह ने बताया कि जैसे ही प्रीति अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची, तुरंत एक सीजेरियन सेक्शन करने की व्यवस्था की गई क्योंकि उनका मामला गंभीर था। लेकिन उनके आने के 45 मिनट में प्रीति की डिलीवरी सफलतापूर्वक हो गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रीति ने एक लड़का (कोविड) और एक लड़की (कोरोना) को जन्म दिया, जो अपने नाम से अस्पताल में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
इन बच्चों के नाम भी उनके परिजनों ने कोरोना वायरस से संबंधित शब्दों पर रखें
यह पहली बार नहीं जब नवजात बच्चों का नाम कोरोना वायरस से संबंधित रखा गया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम उसके परिजनों ने 'कोरोना' रखा है। वहीं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू गांव में एक नवजात बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने 'लॉकडाउन' रखा है, क्योंकि उनके अनुसार लॉकडाउन राष्ट्रीय हित का हिस्सा है।