
कोरोना: 5 राज्यों में फिर बढ़े संक्रमण के मामले, केंद्र ने पत्र लिखकर जताई चिंता
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को देश में नए मामलों की संख्या तीन महीने बाद फिर से 4,000 के पार पहुंच गई। इनमें पांच राज्यों में संक्रमण् की रफ्तार अपेक्षा से अधिक है।
ऐसे में केंद्र सरकार ने पांचों राज्यों को पत्र लिखकर इस पर चिंता जताई है और अधिक संक्रमण वाली जगहों की लगातार निगरानी करने के साथ जांच, पहचान और उपचार पर जोर देने को कहा है।
पत्र
इन राज्यों को लिखा गया है पत्र
केंद्र की ओर से तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को 1045 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई है।
इसी तरह केरल में 1,370 नए मामलों के साथ छह मरीजों की मौत, तेलंगाना में 67 नए मामले, कर्नाटक में 297 नए मामले और तमिलनाडु में 145 नए मामले सामने आए हैं।
सलाह
केंद्र ने राज्यों को क्या दी है सलाह?
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से लिखे गया पत्र में कहा गया है, "यह आवश्यक है कि राज्य को कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों वाले कलस्टरों की सख्त निगरानी बनाए रखनी चाहिए। इसके अलावा संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए अधिक जांच, पहचान और उपचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय इस सामूहिक प्रयास में अपना समर्थन जारी रखेगा।"
जानकारी
श्वसन संक्रमण और इन्फ्लूएंजा पर नजर रखने की सलाह
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने राज्यों को तीव्र श्वसन संक्रमण और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के संक्रमण की जांच करने और उनके उपचार के लिए सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कदम उठाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही बचाव संभव है।
मुंबई
मुंबई में भी तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
बता दें कि मुंबई में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। गुरुवार को करीब 750 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में पॉजिटिविटी रेट भी छह प्रतिशत के पार पहुंच गई है।
इसी तरह अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी 231 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
ऐसे में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने युद्ध स्तर पर कोरोना जांच बढ़ाने और टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
संक्रमण
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,041 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हुई। देश में तीन महीने बाद नए मामलों की संख्या 4,000 पार हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,68,585 हो गई है। इनमें से 5,24,651 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 21,117 रह गई है।
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली तेजी देखी जा रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वैक्सीन अभियान की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की लगभग 1,93,83,72,365 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 12,05,840 खुराकें लगाई गईं। अभी देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।