
छत्तीसगढ़ में 2,700 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत कुल 2,700 खाली पद भरे जाएंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2021 है।
शहर
छत्तीसगढ़ के किन-किन शहरों में निकली है ये भर्तियां?
कुल 2,700 पदों में से अलग-अलग डिवीजन के लिए अलग-अलग सीटें रखी गई हैं।
रायपुर डिवीजन के लिए 500 सीटें, बिलासपुर डिवीजन में 700 सीटें रखी गई हैं, वहीं दुर्ग डिवीजन में 480 सीटें, बस्तर में 500 सीटें और सरगुजा में 520 सीटें रखी गई हैं।
इस भर्ती के जरिए जनरल कैटेगरी में 965 सीटों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा ST कैटेगरी में 867 सीटें, SC में 259 सीटें और OBC कैटेगरी में 340 सीटों पर भर्तियां होंगी।
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता और आयु सीमा कितनी है?
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में BSc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग कोर्स किया होना चाहिए।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी, 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में पांच वर्ष छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
OBC के लिए 200 रुपये, SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।
बता दें कि फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
डाटा
चयनित अभ्यर्थियों को मानदेय कितना मिलेगा?
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के रूप में कार्य करने के दौरान प्रतिमाह राशि 16,500 रूपये वेतन मिलेगा। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों का कार्य-प्रदर्शन जिस प्रकार होगा उसके आधार पर प्रतिमाह अधिकतम राशि 15,000 रूपये तक दी जायेगी।
आवेदन
CHO पद के लिए आवेदन कैसे करें?
इस पद पर आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर 'Recruitment-National Health Mission (NHM)' के लिंक पर जाएं।
इसमें 'NHM Chhattisgarh Community Health Officer CHO Online Form 2021' पर क्लिक करें.
अब 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए आप NHM छत्तीसगढ़ द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।