जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब
क्या है खबर?
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफाजर का उल्लंघन किया।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के उपमहानिरीक्षक एसपीएस संधू ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के BSF के जवानों पर फायरिंग की।
उन्होंने कहा कि BSF ने इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
समझौता
भारत-पाकिस्तान में फरवरी, 2021 में हुआ था सीजफायर बरकरार रखने का समझौता
बता दें कि भारत और पाकिस्तान में फरवरी, 2021 में सीमा पर सीजफायर कायम रखने का समझौता हुआ था।
दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर हुई बातचीत में यह सहमति बनी थी। इस बातचीत में दोनों पक्ष 2003 के सीजफायर समझौते समेत अन्य समझौतों का कड़ाई से पालन करने पर राजी हुए थे।
इसके बाद एक-दो घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो यह सीजफायर कायम रहा है।
सीजफायर उल्लंघन
2020 में पाकिस्तान ने किया था 17 सालों में सबसे अधिक सीजफायर उल्लंघन
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 25 नवंबर, 2003 को LoC पर सीजफायर का समझौता हुआ था, हालांकि पाकिस्तान लगातार इसका उल्लंघन करता आया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2021 के समझौते से पहले संसद को बताया था कि 2020 में पाकिस्तान ने 5,133 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था जो पिछले 17 सालों में सबसे अधिक था।
उनके अनुसार, 2021 में भी पाकिस्तान ने 28 जनवरी तक 299 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था।
नापाक साजिश
सीजफायर उल्लंघन की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराता है पाकिस्तान
गौरतलब है कि सीजफायर उल्लंघन की आड़ में पाकिस्तानी सेना कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराती है। एक तरफ पाकिस्तानी सेना सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय सेना का ध्यान बंटाती है, वहीं दूसरी तरफ से आतंकी घुसपैठ करते हैं।
यही कारण है कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन बढ़े हैं क्योंकि वह बड़ी संख्या में कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है।
पाकिस्तान में बाढ़
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का ये उल्लंघन ऐसे समय पर किया गया है जब पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है और इसे लेकर भारत और पाकिस्तान में हल्की बातचीत भी हुई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर स्थिति पर चिंता जाहिर की थी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसके लिए उन्हें शुक्रिया कहा था।
पाकिस्तान ने बाढ़ के कारण भारत से व्यापार का रास्ता भी खोला है।