जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर, सिपाही की हत्या करने वाला भी शामिल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने कल पूरी रात चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते हैं और कश्मीर के ही रहने वाले हैं। सभी आतंकियों की पहचान हो गई है और उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं। मारे गए आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाला आतंकी भी शामिल है।
कल शाम लगभग 7 बजे शुरू हुई थी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम उसे पुलवामा के द्रबगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसके जवान और अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। शाम लगभग सात बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई और ये आज सुबह तड़के तक चली। एक आतंकी को पौने आठ बजे के आसपास ही ढेर कर दिया गया, वहीं अन्य दो आतंकियों को आज सुबह ढेर किया गया।
तीनों आतंकियों की हुई पहचान, दो AK 47 जब्त
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान फाजिल नाजिर भट्ट, इरफान अह मलिक और जुनैद शीरगोजरी के तौर पर हुई है। जुनैद जम्मू-कश्मीर के सिपाही रियाज अहमद की हत्या में शामिल था। रियाज की पिछले महीने 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। IGP ने बताया कि आतंकियों के पास से दो AK 47 राइफल और एक पिस्टल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
कश्मीर में आए दिन हो रही हैं लक्षित हत्याएं
लश्कर के इन तीन आतंकियों को ऐसे समय पर ढेर किया गया है जब कश्मीर में लक्षित हत्याएं जोरों पर हैं। 2 जून को ही आतंकियों ने पहले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं रात में बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर दिलखुश कुमार की भी हत्या कर दी गई। इससे पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम के स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस साल अब तक 22 लोगों की हत्याएं
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल कश्मीर में 22 लोगों की लक्षित हत्या की गई है। इनमें एक कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी, एक राजपूत समुदाय का व्यक्ति, चार प्रवासी और चार पंचायत स्तर के नेता शामिल हैं। इनके अलावा चार पुलिसकर्मियों, एक सेना के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान और तीन स्थानीय नागरिकों की भी आतंकियों ने निशाना बनाकर हत्याएं की हैं।
अलग-अलग जगह हो रहे हमले
आंकड़ों से पता चलता है कि 22 लोगों की हत्याओं में से सात बडगाम, तीन श्रीनगर, पांच कुलगाम, तीन पुलवामा, दो बारामूला और एक-एक अनंतनाग और शोपियां में हुई हैं। ये इलाके केंद्रीय, दक्षिण और उत्तर कश्मीर में पड़ते हैं।