पाकिस्तान की नापाक साजिश, कश्मीरी युवाओं को बहकाने के लिए कर रहा सोशल मीडिया का इस्तेमाल
भारत से बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान कश्मीर में अपनी चालों से बाज नहीं आता है और हर रोज नई हरकत करता है। भारतीय सेना के अनुसार, पड़ोसी मुल्क एक बार फिर से कश्मीर में अशांति फैलाने की योजना बना रहा है। अब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। वह इन युवाओं का इस्तेमाल अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए करना चाहता है।
पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टीनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर अभी भी आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान कश्मीर की आम जनता की राय बदलने के लिए नई कहानियां बना रहा है, ताकि वह इलाके की शांति और स्थिरता को भंग कर सके। बातचीत के दौरान उन्होंने कश्मीर में पाकिस्तान के मंसूबों के भारत के लिए चिंता का विषय बताया।
भारतीय सेना भी जबाव देने को तैयार
रणबीर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सेना कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद की राह पर लाने के लिए सोशल मीडिया माध्यमों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं को पाकिस्तानी सेना के जाल में फंसने से बचाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारतीय सेना ने प्रभावी आतंकवाद-रोधी क्षमताओं का विकास किया है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब महत्वपूर्ण दौर में पहुंच चुकी है
'कट्टरता पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय'
रणबीर सिंह ने कट्टरता को भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय बताया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सालों में कश्मीर में शांति, समृद्धि और विकास देखने को मिलेगा। अमेरिका के अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और अन्य एजेंसियां मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अफगानिस्तान के आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि सेना किसी भी हालात के लिए तैयार है।
सर्जिकल स्ट्राइक थी भारतीय सेना का संदेश
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि आतंकवादियों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक का विकल्प हमेशा खुला हुआ है। उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक एक चतुर ऑपरेशन था जिसका मकसद यह संदेश देना था कि भारतीय सेना में अप्रत्याशित कार्य करने की क्षमता भी है। हम यह संदेश देने में सफल रहे।" पिछले साल जवान औरंगजेब की हत्या पर उन्होंने बताया कि कुछ जवानों ने जानबूझ कर या अनजाने में मूवमेंट की जानकारी लीक कर दी थी।