
'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाने पर मुंबई के इस रेस्टोरेंट में 10 प्रतिशत की छूट
क्या है खबर?
जहाँ एक तरफ़ पूरी दुनिया 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रही थी, वहीं भारत के लिए यह एक काले दिन के रूप में उभरकर सामने आया।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए।
इस कायराना हरकत के लिए लोग कई तरह से पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं, वहीं एक रेस्टोरेंट में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। आइए जानें।
मदद
कुछ लोग उठा रहे हैं शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का ख़र्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों के परिवारों की मदद के लिए बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर आम आदमी तक सामने आ रहे हैं।
कुछ लोग शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा ख़र्च भी उठा रहे हैं।
वहीं नवी मुंबई के खारगढ़ स्थित 'लकी तवा' रेस्टोरेंट के मालिक शायद खान पाकिस्तान की निंदा करने के लिए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं।
बयान
कई लोग दे रहे हैं बधाई तो कई कर रहे हैं आलोचना
शायद खान ने ज़ी मीडिया को बताया कि, "जो कुछ भी हुआ, उससे वह बहुत दुखी हुए और जिसने भी ये दो शब्द 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाया, उसे छूट की पेशकश की।
उन्होंने आगे बताया कि इस अनोखे कदम के बाद कई लोगों ने फोन करके उन्हें बधाई दी तो कई ने उनकी आलोचना भी की।
शायद ने कहा आलोचना करने वालों की वह परवाह नहीं करते हैं, क्योंकि वह भारत में जन्में हैं और एक सच्चे देशभक्त हैं।
जानकारी
लोग अपनी तरह से दे रहे हैं शहीदों को श्रद्धांजलि
हमले का लोग अपनी तरह से विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग फेसबुक और व्हाट्सऐप पर अपनी डीपी बदल रहे हैं। वहीं कई लोग शहीदों के परिवारों की मदद के लिए दान भी कर रहे हैं।
दान
'भारत के वीर' के लिए 80,000 से ज़्यादा लोग दे चुके हैं दान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहीद अर्धसैनिक बलों के परिवार वालों की मदद के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 'भारत के वीर' पोर्टल की शुरुआत अप्रैल 2017 में की गई थी।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार 80,000 से ज़्यादा लोगों ने दिल खोलकर 'भारत के वीर' योजना के तहत दान किया है।
वहीं द इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर के अनुसार अब तक लगभग 46 करोड़ रुपए इकट्ठे कर लिए गए हैं।