जम्मू-कश्मीर: सांप्रदायिक तनाव के बीच दो जिलों में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं भी बंद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले और डोडा के भद्रवाह कस्बे में गुरुवार शाम को सांप्रदायिक तनाव के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके अलावा अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। हालात शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया और फ्लैग मार्च निकाला गया। यहां एक मौलवी द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान और हिंदू युवक की आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव शुरू हुआ था।
कैसे शुरू हुआ तनाव?
गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने भद्रवाह में स्थित एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौलवी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वालीं पूर्व भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। इसके अलावा उसने समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। वहीं एक हिंदू युवक ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। इन घटनाओं से इलाके में तनाव फैल गया।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में- पुलिस
पुलिस ने बताया कि हालात काबू में रखने के लिए ऐहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। दोनों मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है और कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उमर अब्दुल्ला ने की शांति बनाए रखने की अपील
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भद्रवाह और आसपास फैल रहे सांप्रदायिक तनाव के बिना भी जम्मू-कश्मीर में बहुत परेशानियां हैं। उन्होंने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाने में मदद करने की अपील की थी।
नुपुर शर्मा के बयान के बाद से जारी है विवाद
पिछले महीने नुपुर शर्मा ने टीवी कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया और कई लोगों ने उनसे माफी की मांग की। इस टिप्पणी को लेकर पुणे और हैदराबाद समेत कई जगहों पर नुपुर के खिलाफ FIR दर्ज हुई हैं। बढ़ते हंगामे के बीच भाजपा ने भी उन्हें प्रवक्ता पद से हटाते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं नुपुर ने बयान को लेकर माफी मांग ली है।
अरब देशों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
नुपुर शर्मा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत 15 देशों ने अपना आधिकारिक विरोध दर्ज करवाया है। कतर समेत कई देशों ने इसे लेकर भारतीय राजदूतों को भी तलब किया था।
दिल्ली पुलिस ने भी दर्ज की FIR
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। FIR में भाजपा से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल, पत्रकार सबा नकवी, हिंदू महासभा पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शदाब चौहान को नामजद किया गया है। एक दूसरी FIR में भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा और दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स को आरोपी बनाया गया है।