हरियाणा: पानीपत से सिरसा के लिए चला ऑक्सीजन टैंकर लापता, जांच में जुटी पुलिस
देशभर में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही है। इसी बीच हरियाणा से ऑक्सीजन भरे एक टैंकर के लापता होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पानीपत रिफाइनरी से सिरसा के लिए भेजा गया मेडिकल ऑक्सीजन का टैंकर लापता हो गया है। टैंकर चालक का मोबाइल भी बंद है। इस संबंध में पानीपत के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी है।
टैंकर में आठ टन से ज्यादा ऑक्सीजन
जागरण के अनुसार, पानीपत रिफाइनरी से बुधवार रात को एक टैंकर सिरसा के लिए रवाना किया गया था। इसमें आठ टन से ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन होने की बात कही जा रही है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। पानीपत से सिरसा की दूरी लगभग 225 किलोमीटर है और सफर पूरा करने में 4-5 घंटे लगते हैं, लेकिन गुरुवार सुबह तक जब टैंकर सिरसा नहीं पहुंचा तो प्रशासन ने रिफाइनरी में संपर्क किया।
बुधवार को ही सिरसा पहुंचना था टैंकर
सिरसा के अधिकारियों ने ट्रक लापता होने के लेकर पानीपत की ड्रग्स कंट्रोलर अधिकारी को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। न्यूज18 के अनुसार, पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि पानीपत के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से मेडिकल ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा के लिए रवाना किया था। टैंकर का नंबर PB03-AP8229 है। इसे बुधवार को ही सिरसा पहुंचना था, लेकिन वह अब तक वहां नहीं पहुंचा।
टैंकरों को सुरक्षा मुहैया कराएगी पुलिस
ऑक्सीजन टैंकर लापता होने के मामले की जानकारी देते हुए DSP सतीश वत्स ने बताया कि इसकी तलाश जारी है। ड्राइवर की अंतिम लोकेशन का पता लगाया जा रहा है और उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ड्राइवर की कॉल डिटेल्स निकालने में जुटी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना से सबक लेते हुए पुलिस अब ऑक्सीजन टैंकर को सुरक्षा मुहैया कराएगी और उसे रिफाइनरी से निकलने के बाद गंतव्य स्थल तक छोड़कर आएगी।
ऑक्सीजन के लिए मचा है हाहाकार
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है। आज सुबह ही दिल्ली के सबसे बड़े निजी अस्पतालों में से एक सर गंगाराम अस्पताल ने बताया था कि ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई। कई दूसरे शहरों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया था दिल्ली सरकार ने एक ऑक्सीजन टैंकर लूट लिया।
हरियाणा में आपूर्ति से ज्यादा है मांग
हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात ऐसे राज्य है, जहां ऑक्सीजन की सप्लाई मांग से कम है। हरियाणा में 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग है, लेकिन उसे 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल रही है। दिल्ली में स्थिति सबसे अधिक खराब है और यहां मांग और सप्लाई में 220 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का अंतर है। अभी दिल्ली को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है, लेकिन उसे 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है।