सामने आई सलमान की 'दबंग 3' की रिलीज़ डेट, इस तारीख़ को सिनेमाघरों मे देगी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'भारत' इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ के लिए तैयार है।
कुछ दिनों पहले ही सलमान ने 'दबंग' सिरीज़ की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' की भी शूटिंग शुरू कर दी थी।
फैन इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसकी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। सलमान ने ख़ुद ट्वीट करके 'दबंग 3' की रिलीज़ डेट बताई है।
जानकारी
इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने अपने ऑफ़िसियल ट्वीटर हैंडल से आज ट्वीट करके 'दबंग 3' की रिलीज़ डेट के बारे में बताया है। उनके ट्वीट के अनुसार, फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
ट्विटर पोस्ट
सलमान ने ट्वीट करके दी रिलीज़ डेट की जानकारी
Chulbul is back..... #Dabangg3 @sonakshisinha @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi @PDdancing @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/CIChltEz95
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 26, 2019
शूटिंग
मध्य प्रदेश में की जा रही है फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की जा रही है। सलमान ने अपने भाई अरबाज खान के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग इंदौर में की जाएगी।
सलमान ने शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की थी। सलमान ने कैप्शन में लिखा था, 'नर्मदा के सुंदर घाट पर 'दबंग 3' की शूटिंग करते हुए।'
इससे पहले भी सलमान खान ने शूट के दौरान की एक फोटो शेयर की थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
भाई अरबाज के साथ सलमान का वीडियो
कहानी
पहले की कहानियों का प्रीक्वल होगी 'दबंग 3'
रिपोर्ट के अनुसार, 'दबंग 3' की कहानी पहले की दोनों कहानियों का प्रीक्वल होगी।
इसमें चुलबुल पांडेय के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा।
फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा जो दिल का काफी साफ होगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी, उसके अतीत के संघर्ष को भी फिल्म की कहानी में देखने को मिलेगा।
कलाकार
सोनाक्षी-सलमान की साथ में यह तीसरी फिल्म
बता दें कि 'दबंग 3' में सलमान, चुलबुल तो सोनाक्षी सिन्हा, रज्जो के किरदार में दिखाई देंगी।
पहले की दोनों फिल्मों में भी सोनाक्षी और सलमान इन्हीं किरदार में थे।
यह सलमान और सोनाक्षी की साथ में तीसरी फिल्म है। सोनाक्षी ने 'दबंग' से ही बॉलीवुड में डेब्यूू किया था। 'दबंग' फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्में सुपरहिट थीं।
गौरतलब है कि 'दबंग' को अभिनव कश्यप तो 'दबंग 2' को अरबाज ने डायरेक्ट किया था।
डायरेक्टर
प्रभु देवा कर रहे 'दबंग 3' को डायरेक्ट
'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि अरबाज प्रोड्यूसर हैं।
कन्नड़ अभिनेता सुदीप फिल्म में खलनायक के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
गौरतलब है कि 'दबंग' में सोनू सूद तो 'दबंग 2' में प्रकाश राज ने विलेन का किरदार निभाया था।
फिल्म 'दबंग 3' इसी साल 20 दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही है।
देखना यह होगा कि बाकी की दोनों फिल्मोंं की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है।
जानकारी
'पानीपत' और 'ब्रह्मास्त्र' के साथ टकरा सकती है 'दबंग 3'
सलमान की 'दबंग 3' अर्जुन कपूर की 'पानीपत' और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' के साथ टकरा सकती है। दरअसल, अर्जुन-कृति की 'पानीपत' और रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' भी इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है। हालाँकि, दोनों की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है।