हरियाणा: पति ने पत्नी को डेढ़ साल तक टॉयलेट में बंद रखा, अब पुलिस ने बचाया
हरियाणा के पानीपत जिले में पति द्वारा पत्नी से अमानवीय व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने 17 साल पहले जिसे अपनी जीवनसंगिनी बनाकर हमेशा साथ निभाने और सुरक्षा का वादा किया था उसे ही पिछले डेढ़ साल से मानसिक बीमार बताकर टॉयलेट में बंद रखा था। इस दौरान उसने पत्नी को पर्याप्त भोजन तक नहीं दिया। गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर महिला को इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिला दी।
बदबूदार टॉयलेट के अंदर पड़ी मिली महिला
महिला सुरक्षा और बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि रिसपुर निवासी पीड़ित महिला की उम्र करीब 35 साल है। मंगलवार को किसी ने उसके टॉयलेट में बंद होने की सूचना दी थी। इसके बाद एक टीम गठित कर सनौली थाना पुलिस के साथ नरेश कुमार के घर दबिश दी गई। टीम ने जब पहली मंजिल के टॉयलेट का ताला खोला तो महिला उसमें पड़ी मिली। कमजोरी के कारण महिला में सिर्फ हडि्डयों का ढांचा दिख रहा था।
टॉयलेट में नारकीय स्थिति में पड़ी हुई थी महिला
रजनी गुप्ता ने बताया कि पहले तो उसके पति नरेश ने टॉयलेट को खोलने में आनकानी की, लेकिन पुलिस ने दबाव देकर उसे खुलवा लिया। टॉयलेट में महिला नारकीय स्थिति में पड़ी थी। उसके शरीर पर मल-मूत्र पड़ा था और टॉयलेट में से बहुत तेज दुर्गन्ध आ रही थी। टीम ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो वह खड़ी भी नहीं पा रही थी। आरोपी पति ने उसे पर्याप्त खाना भी नहीं दिया। खाना देने पर वह टूट पड़ी।
पति ने किया महिला के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा
महिला के पति नरेश ने दावा किया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी और तीन साल से उसका उपचार भी चल रहा है। उसने बताया कि वह पत्नी को बाहर बैठने के लिए कहते हैं, लेकिन वह वहां नहीं बैठती है। इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। दंपति के तीन बच्चे हैं। हालांकि, अधिकारी पति द्वारा बामरी से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण उसके दावों से सहमत नहीं हुए।
मानसिक रूप से बीमार होने या नहीं होने की नहीं की जा सकती पुष्टि- गुप्ता
रजनी गुप्ता ने कहा कि महिला से बातचीत के बाद लगता है कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह से ठीक है। हालांकि, वह उसके मानसिक रूप से बीमार होने या नहीं होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकती है, लेकिन वह टॉयलेट में बंद थी। उन्होंने कहा टीम ने महिला को बचाया और उसके बाल धोए। पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। पति ने महिला को पीने के लिए भी समय पर पानी नहीं दिया।
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज किया मामला
सनौली थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी नरेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 498A और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। महिला का मेडिकल कराकर उसके चचेरे भाई के पास भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला के तीनों बच्चों ने भी कभी इसका विरोध नहीं किया और ना ही शिकायत की। इसकी भी जांच की जा रही है।