
ऑपरेशन सिंदूर: उपग्रह तस्वीरों में दिखा बहावलपुर के आतंकी ठिकानों की तबाही का मंजर
क्या है खबर?
भारत ने बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में संचालित विभिन्न आतंकवादी संगठनों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई में 80 से अधिक आतंकी भी मारे गए। भारत ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए की है।
अब जारी की गई उपग्रह तस्वीरों में आतंकी ठिकानों की तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है।
नुकसान
उपग्रह तस्वीरें दे रही बड़े नुकसान का सबूत
मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी उपग्रह तस्वीरें बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी ठिकानों की हमले से पहले और बाद की हैं। ये ठिकानें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के गढ़ माने जाते हैं।
तस्वीरें बहावलपुर में सुभाम अल्लाह मस्जिद पर सीधे हमले की पुष्टि करती हैं, जहां भारतीय मिसाइलें गुंबद को चीरती हुई निकल गईं। सटीक हमलों के दौरान मुरीदके में LeT का एक बड़ा ठिकाना भी पूरी तरह नष्ट हो गया।
यह आतंकियों के इरादों पर बड़ी चोट है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें उपग्रह तस्वीरें
Satellite images from Maxar Technologies show damage caused by Indian missile strike on Jamia Masjid in #Bahawalpur ,Pakistan before (Image 1) and after the attack (Images 1,2,3)#Sialkot #Airstrike #India #IndianArmy #BreakingNews #Justin #IndiaPakistan #OprationSindoor #lahore pic.twitter.com/y3PGTxlLuN
— Indian Observer (@ag_Journalist) May 8, 2025
ऑपरेशन
'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में भारत का सबसे बड़ा हमला
'ऑपरेशन सिंदूर' को एक त्वरित और समन्वित तरीके से अंजाम दिया गया जो सिर्फ 25 मिनट तक चला।
इसे पाकिस्तान के भीतर भारत का अब तक का सबसे बड़ा आतंक विरोधी अभियान माना जा रहा है। इसी तरह यह 971 के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला भी है।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इन अभियानों में थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने अहम भूमिका निभाई है। यह हमला 970 किलोमीटर के दायरे में किया गया था।
सफलता
केवल 25 मिनट में तबाह किए गए 9 आतंकी ठिकाने
भारत ने रात 1:05 बजे ऑपरेशन शुरू किया था और केवल 25 मिनट में 970 किलोमीटर के दायरे में फैले 9 आतंकी शिविरों को बर्बाद कर दिया।
इसके लिए भारतीय सेना ने SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर स्मार्ट बम जैसे उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया।
खास बात थी कि हमले में भारतीय सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी पायलट से लेकर विमान सभी सुरक्षित वापस लौट आए हैं।
निशाना
भारत ने इन आतंकी संगठनों के ठिकानों को बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने और कैंप संचालित थे।
इनमें बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मरकज तैयबा मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा (सियालकोट), मरकज अहले हदीस बरनाला (भिम्बर), मरकज अब्बास (कोटली), मस्कर राहील शाहिद (कोटली), मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।
जवाब
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान का जवाब
भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके देश को भारत द्वारा की गई इस युद्ध कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है।
साथ ही, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यदि भारत तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाता है तो वे तनाव समाप्त करने के लिए तैयार हैं।