LOADING...
बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर तुर्की ड्रोन तैनात किए, सुरक्षा बल सतर्क
बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर तुर्की ड्रोन तैनात किए (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@BSF_Rajasthan)

बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर तुर्की ड्रोन तैनात किए, सुरक्षा बल सतर्क

लेखन गजेंद्र
Mar 04, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश की सेना ने भारतीय संवेदनशील सीमा क्षेत्रों के पास तुर्की के बायरकटर TB-2 ड्रोन की तैनाती की है, जिसको लेकर भारतीय सेना अलर्ट हो गई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, तुर्की ड्रोन को पिछले कुछ महीनों में भारत और बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते देखा गया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन का कुछ मिशन 20 घंटे से अधिक समय तक चला है, जो ढाका द्वारा निरंतर निगरानी प्रयासों को रेखांकित करता है।

अलर्ट

भारतीय सेना हुई सतर्क

सीमा पर तुर्की ड्रोन को देखते हुए भारतीय एजेंसियों ने अपने निगरानी तंत्र को मजबूत किया है। ड्रोन गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए रडार और अन्य तंत्र तैनात किए गए हैं। तुर्की और पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के बढ़ते सैन्य सहयोग को देखते हुए सुरक्षा विश्लेषक सतर्क हो गई है। बांग्लादेश की पाकिस्तान के साथ बढ़ती नजदीकियों से भी भारत के लिए रणनीतिक चिंता बढ़ी है। पाकिस्तान ने भी संवेदनशील क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाई है।

खासियत

काफी अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हैं तुर्की ड्रोन

तु्र्की बायरकटर TB-2 ने सैन्य अभियानों के लिए वैश्विक स्तर पर काफी ख्याति प्राप्त है और तुर्की के रक्षा उद्योग द्वारा विकसित यह ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों के लिए जाना जाता है। मध्यम ऊंचाई वाले लंबे समय तक टिकने वाले (MALE) ड्रोन के रूप में वर्गीकृत बायरकटर TB2 अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। बता दें, तुर्की ड्रोन लंबे निगरानी मिशन चलाने के लिए जाने जाते हैं।