राजनाथ सिंह का बयान, पाकिस्तान के साथ अब केवल PoK पर बातचीत होगी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ आगे जो भी बातचीत होगी, वो केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी।
इस बीच उन्होंने ये भी साफ किया कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन से भारत विरोधी आतकंवाद खत्म नहीं करता, उससे बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता।
राजनाथ 2 दिन पहले भारत की परमाणु नीति में बदलाव पर भी बड़ा बयान दे चुके हैं।
बयान
"सरकार रहे या न रहे, भारत माता का मस्तक नहीं झुकने देंगे"
हरियाणा के कालका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि वह लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि सरकार रहे या न रहे, वो भारत माता का मस्तक नहीं झुकने देंगे।
पाकिस्तान के साथ वार्ता पर उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बात होनी चाहिए। किस बात पर बात होनी चाहिए? कौन सा मुद्दा है, क्यों बात होनी चाहिए? आगे भी जो बातचीत होगी, अब वह PoK पर बात होगी।"
बयान
बातचीत के लिए लगाई ये शर्त
राजनाथ ने इस बातचीत पर भी एक शर्त लगा दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से तभी बात होगी जब वह अपनी धरती से संचालित आतंकवाद को खत्म करेगा और वह अगर ऐसा नहीं करता तो फिर उससे बात करने का कोई कारण नहीं है।
बालाकोट एयर स्ट्राइक
राजनाथ ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी मानी एयर स्ट्राइक में तबाही की बात
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर राजनाथ ने कहा, "पुलवामा हमले के बाद 56 इंच के सीने वाले हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला कर लिया कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। आपने देखा कि एयरफोर्स के हमारे जवान बालाकोट में जाकर आतंकियों का सफाया करने में कामयाब रहे।"
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जो प्रधानमंत्री कहते थे कि एयर स्ट्राइक में एक भी आदमी नहीं मरा, आज वो खुद स्वीकर कर रहे हैं कि बालाकोट में भारत ने बड़ी तबाही मचाई थी।
आशंका
इमरान ने कही थी PoK में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई की बात
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों आशंका जताई थी कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत PoK में बालाकोट एयर स्ट्राइक से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
राजनाथ ने इसे पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में तबाही की बात स्वीकार करने के तौर पर पेश किया।
कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद हमारा पड़ोसी दुबला हुआ जा रहा है और उसका हाजमा खराब हो गया है।
अनुच्छेद 370
राजनाथ ने कहा, चुटकी बजाते ही अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया
राजनाथ ने जनसभा में अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के पक्ष में भी तर्क दिए।
उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 था। भारत आजाद हो गया था, फिर भी देश में 2 संविधान और दो निशान थे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब नहीं चलेगा। चुटकी बजाते ही हमने इसे समाप्त कर दिया।"
राजनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करती है।
अन्य बयान
राजनाथ ने दिए थे परमाणु नीति में बदलाव के संकेत
राजनाथ दो दिन पहले भारत की परमाणु नीति पर भी बड़ा बयान दे चुके हैं।
16 अगस्त को पोखरन में उन्होंने कहा था, "आज तक हमारी परमाणु नीति 'नो फर्स्ट यूज' की रही है। भविष्य में क्या होगी, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।"
बता दें कि परमाणु संपन्न देश बनने के बाद भारत ने घोषित किया था कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते वह अपने परमाणु हथियारों का किसी भी देश के खिलाफ 'पहले उपयोग' नहीं करेगा।