
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने हैमर-SCALP से बनाया पाकिस्तान के आतंकवादी ढांचे को निशाना, जानिए खासियत
क्या है खबर?
भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है, जिसके तहत भारतीय सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।
इस ऑपरेशन में वायु, नौसेना और जमीन आधारित संपत्तियों की तैनाती की गई है।
ऑपरेशन में उच्च परिशुद्धता वाले लंबी दूरी के हमलावर हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें SCALP क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग म्यूनिशन शामिल थे।
अभियान
क्या है हथियार की खासियत?
SCALP (स्टॉर्म शैडो) मिसाइल को स्टॉर्म शैडो के नाम से भी जाना जाता है। यह एक लंबी दूरी की, हवा से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल है।
इसकी रेंज 250 किलोमीटर से अधिक है और इसे दूर तक मार करने की क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है।
वहीं हैमर (हाइली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज) भी मिसाइल है। यह एक सटीक-निर्देशित, स्टैंडऑफ म्यूनिशन है, जो लॉन्च की ऊंचाई के आधार पर 50-70 किलोमीटर की दूरी पर हमला कर सकती है।
निशाना
हैमर से आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों पर निशाना
हैमर से लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रशिक्षण और रसद केंद्रों को निशाना बनाया गया।
आंतकवादी संगठन प्रशिक्षण और रसद केंद्रों को मजबूत बंकरों और बहुमंजिला इमारतों में चला रहा था।
वहीं लोइटरिंग म्यूनिशन को "कामिकेज ड्रोन" के नाम से भी जानते हैं। लोइटरिंग म्यूनिशन को निगरानी, सटीक लक्ष्य और टर्मिनल स्ट्राइक भूमिकाओं के लिए तैनात थी।
ये ड्रोन सिस्टम लक्ष्य क्षेत्रों पर मंडराते हैं और स्वायत्त रूप से या रिमोट से खतरों की पहचान कर खत्म करते हैं।