
प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान पर निशाना, कहा- अब भारत का पानी भारत में ही बहेगा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया।
अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बयान दिया है।
उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भारत का पानी भारत में ही बहेगा और भारत के ही काम आएगा। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कुछ कहा है।
बयान
प्रधानमंत्री माेदी ने क्या दिया बयान?
ABP न्यूज के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, "वैसे आजकल तो मीडिया में पानी पार काफी चर्चा चल रही है। पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा। भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।"
प्रधानमंत्री के इस बयान को पाकिस्तानी के लिए सीधी धमकी और चुनौती माना जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने प्रधानमंत्री मोदी का बयान
#WATCH | Delhi | Speaking at the ABP News event, Prime Minister Narendra Modi says, "Pehle Bharat ke haq ka paani bhi bahar ja raha tha...ab Bharat ka paani, Bharat ke haq me bahega, Bharat ke haq mai rukega aur Bharat ke hi kaam aayega..."
— ANI (@ANI) May 6, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/Erg8BLj4GC
दावा
देशहित में फैसला लेने से नहीं डरती सरकार- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारी सरकार देशहित में फैसला लेने से नहीं डरती है। एक समय था जब कोई बड़ा कदम उठाने से पहले यह सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी।"
उन्होंने कहा, "वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा, कुर्सी बचेगी या नहीं, कई स्वार्थों के कारण बड़े फैसले टलते जा रहे थे। कोई भी देश ऐसे आगे नहीं बढ़ सकता है, लेकिन अब हमारी उनकी सरकार नेशन फर्स्ट की भावना से फैसले करती है।"
सख्ती
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए हैं कई सख्त कदम
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने और वाघा सीमा को बंद करने समेत कई फैसले लिए हैं।
सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बंद करवा दिया है। साथ ही पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी प्रतिबंधित कर दिया है।
इनमे कई पाकिस्तानी नेताओं, क्रिकेट खिलाड़ियों, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के अकाउंट्स भी शामिल हैं।