ग्वालियर में मास्क नहीं पहनने वालों को मिलेगी अनोखी सजा, करनी होगी कोरोना मरीजों की सेवा
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोगों पर इस अपील का असर नहीं हो रहा है। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर प्रशासन ने बिना मास्क पहने शहर में घूमने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ उनकी ड्यूटी कोरोना अस्पतालों में भी लगाने का निर्णय किया है।
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
ग्वालियर के जिला कलक्टर कौशेलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसको देखते हुए उन्होंने आदेश जारी किया है कि अब जिले में बिना मास्क घूमते मिलने वाले लोगों से न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि तीन दिनों के लिए शहर में चेक पोस्ट, फीवर क्लीनिक या उन अस्पतालों में वॉलेंटियर के तौर पर काम लिया जाएगा, जहां कोरोना मरीज भर्ती हैं।
'किल कोरोना' अभियान के तहत जारी किया आदेश
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 'किल कोरोना' अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे चालू कराया है। इसमें चिकित्सकर्मी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और संदिग्धों की जांच कराई जाएगी। रविवार को जिले के अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बिना मास्क घूमने वालों से जुर्माना लेने के साथ उनकी तीन दिन तक वॉलेंटियर के तौर पर ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है।
अन्य राज्य और जिलों से आने वालों की होगी जांच
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस पर लगाम कसने के लिए अन्य राज्यों के साथ इंदौर और भोपाल से ग्वालियर आने वाले लोगों की सीमा पर सख्ती से जांच की चानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब सीमा पर दूसरे राज्य व जिलों के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ, उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने सहित अन्य सतर्कता बरती जाएगी।
भारत और मध्य प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए और 425 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ भारत 6,97,413 संक्रमितों के साथ तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। देश में 19,693 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2,53,287 सक्रिय मामले हैं। मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14,930 हो गई तथा 608 लोगों की मौत हो गई। ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 528 पहुंच गई है।