पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी को हुआ कोरोना वायरस संक्रमण, खुद दी जानकारी
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गत दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाडि़यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। विदेश मंत्री ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद विदेश मंत्री ने खुद को घर में कैद कर लिया है। चिकित्सा टीम उन पर नजरें बनाए हुए हैं।
विदेश मंत्री कुरैशी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने ट्वीट किया, 'आज दोपहर मैंने हल्का बुखार महसूस किया और उसके बाद मैने खुद को तत्काल होम क्वारंटाइन कर लिया। अब मेरे कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। अल्लाह की कृपा से मैं अभी चुस्त-दुरुस्त महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा। कृपया अपनी दुआओं में मुझे बनाए रखें।' इसके बाद एक चिकित्सा टीम उनके घर पर लगा दी गई है।
यहां देखें पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ट्वीट
पाकिस्तान में कोरोना से दो मंत्रियों सहित पांच विधायकों की हो चुकी है मौत
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। देश में राजनेता भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। गत 18 जून को गिलगित-बाल्तिस्तान के कृषि मंत्री जांबाज खान (64) की कोरोना से मौत हो गई थीं। उनसे पहले एक प्रांतीय मंत्री और तीन विधायक भी कोरोना के आगे दम तोड़ चुके हैं। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, यूसुफ रजा गिलानी और सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल भी संक्रमित हो चुके हैं।
पाकिस्तान और विश्व में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ हो गई है। इनमें से 5,25,148 लोगों की मौत हो चुकी है और 61.86 लाख लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 43.21 लाख सक्रिय मामले हैं। इसी तरह पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़कर 2,21,869 हो गए हैं। इनमें से 4,551 लोगों की मौत हो चुकी और 1,13,623 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।