कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में मदद करेंगी ये ऐप्स
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों को इससे बचाने के लिए सरकार कई फैसले ले रही है। इसके बावजूद भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
लोगों को समझाया जा रहा है कि उन्हें एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं।
इसके लिए वे कुछ ऐप्स और टूल की मदद लेकर अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं।
#1
आरोग्य सेतु
भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई आरोग्य सेतु ऐप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना वायरस से बचने में आपकी मदद कर सकती है।
इसके जरिए लोगों को यह पता लगता है कि उन से कितनी दूरी पर कोई कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति है।
अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो यह आपको अलर्ट कर देगी। साथ ही यह भी बताएगी कि आप खुद को कैसे आइसोलेट कर सकते हैं।
#2
गूगल सोडार
गूगल ने एंड्रायड यूजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने में मदद करने के लिए एक टूल सोडार लॉन्च किया है।
यह टूल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के कैमरा में होता है। यह आपको बीचोबीच रखकर एक सर्कल बनाता है, जिसका रेडियस दो मीटर यानी 6.5 फीट होता है।
यूजर के चलते ही यह उसके साथ बढ़ेगा और उसी अनुसार सर्कल बनाता है। जैसे ही आप संक्रमित लोगों या इलाके के आसपास आएंगे यह आपको तुरंत विजुअल वॉर्निंग देने लगता है।
#3
1point5
1point5 ऐप संयुक्त राष्ट्र द्वारा डेवलप की गई है। यह आसपास के मोबाइल डिवाइसेस को स्कैन करती है। जैसे ही कोई डिवाइस आपके मोबाइल के 1.5 मीटर रेडियस के अंदर आता है तो यह आपको अलर्ट भेज देती है।
अलर्ट मिलने पर आपका स्मार्टफोन वाइब्रेट होगा और आपको एक फोटो दिखाई देगी, जो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्देश देगी।
इसे आप गूगल प्ले या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
#4
DROR
भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा ऐप DROR लॉन्च की गई।
गुरुग्राम स्थित स्टार्ट-अप द्वारा डेवलप ऐप DROR एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध पर उपलब्ध है।
यह ऐप 24x7 हेल्पलाइन, ट्रैकिंग ऑप्शन, सहायता सेवा केंद्र, एम्बुलेंस सेवाएं आदि की सुविधा भी देता है। यूजर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन किया है, इसकी जानकारी के लिए डेली और मंथली रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।