Page Loader
इन छह शहरों से 6-19 जुलाई तक कोलकाता नहीं जाएगी एक भी उड़ान

इन छह शहरों से 6-19 जुलाई तक कोलकाता नहीं जाएगी एक भी उड़ान

Jul 04, 2020
05:34 pm

क्या है खबर?

दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद समेत छह शहरों से सोमवार से अगले दो सप्ताह तक कोई भी यात्री विमान कोलकाता नहीं जाएगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगाने के लिए इन शहरों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई है। राज्य सरकार के अनुरोध पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानों पर रोक लगाने के लिए सहमत हो गया है। गौरतलब है कि दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं।

मांग

पश्चिम बंगाल ने केंद्र से की थी उड़ानें रोकने की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल ने केंद्र को पत्र लिखकर इंदौर और सूरत से कोलकाता जाने वाली उड़ानों को भी रोकने की मांग की थी। वहीं राज्य का कहना है कि कोलकाता के अलावा आंदल और बागडोगरा आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाई जाए। बंगाल सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अभी तक संक्रमित पाए गए लोगों में अधिकतर दूसरे प्रदेशों से राज्य में आए थे।

जानकारी

कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ से किया गया यह ट्वीट

कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ से किए गए एक ट्वीट में लिखा है कि 6 से 19 जुलाई तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोई उड़ान कोलकाता नहीं आएगी। असुविधा के लिए खेद है।

मांग

राज्य सरकार ने की थी उड़ान और ट्रेनें रोकने की मांग

पिछले महीने के अंत में ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के 'हॉटस्पॉट' बन चुके राज्यों से आने वाली उड़ानों और ट्रेनों को रोकने की गुजारिश की थी। उनका कहना था कि दूसरे राज्यों से सप्ताह में एक उड़ान की मंजूरी दी जा सकती है। इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल गए प्रवासी मजूदरों को भी संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था।

कोरोना वायरस

पश्चिम बंगाल में 20,000 से ज्यादा लोग संक्रमित

इससे पहले ममता बनर्जी 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने वाली उड़ानों को भी कोलकाता में उतारने पर एतराज जता चुकी हैं। उनका कहना था कि इससे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास कम पड़ रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,000 से ज्यादा है। राज्य में अब कोरोना वायरस के 20,488 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 717 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस

सबसे ज्यादा प्रभावित चार राज्यों से रोकी गई उड़ानें

पश्चिम बंगाल ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के शहरों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। ये चारों राज्य देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र में जहां संक्रमितों की संख्या दो लाख पहुंचने वाली है, वहीं तमिलनाडु में एक लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। दिल्ली की बात करें तो यहां भी संक्रमितों की संख्या एक लाख पहुंचने वाली है। वहीं गुजरात में 34,000 से ज्यादा मामले है।

जानकारी

देश में संक्रमितों की संख्या लगभग 6.5 लाख

वहीं पूरे देश की बात करें तो बीते दिन मिले रिकॉर्ड 22,771 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,48,315 हो गई है। इनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं, 3,94,227 लोग ठीक हुए हैं और 18,655 की मौत हुई है।