पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह बोले- एक-एक घुसपैठिये को देश से निकाला जाएगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) पर 'जनजागरण' कार्यक्रम में भाग लिया। बतौर गृहमंत्री उनका यह पहला पश्चिम बंगाल दौरा है। उन्होंने इस कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि पश्चिम बंगाल में मिली सीटों की बदौलत भाजपा 300 से पार पहुंची है। इसके लिए उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया। आइये, जानते हैं कि अमित शाह ने इस संबोधन में क्या-क्या बड़ी बाते कहीं।
एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर निकालेंगे- शाह
शाह ने अपने भाषण में कहा, "दीदी (ममता बनर्जी) कह रही हैं कि वो पश्चिम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगी, लेकिन मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि भारत से एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकाला जाएगा। वामपंथी सरकार के समय जब ममता विपक्ष में थीं तो वह कहती थी कि घुसपैठियों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को केंद्र सरकार देश छोड़ने पर मजबूर नहीं करेगी।
हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देगी सरकार- शाह
ममता पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि हिंदू और जैन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। किसी भी हिंदू शरणार्थी को देश से जाने नहीं देंगे और किसी घुसपैठिये को रहने नहीं देंगे।
NRC से पहले लाएंगे नागरिकता संसोधन बिल- शाह
शाह ने कहा, "मैं हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को भरोसा देना चाहता हूं कि हम NRC से पहले नागरिकता संशोधन बिल लाएंगे, जिससे इन लोगों को नागरिकता मिल सकेगी।" शाह ने अनुच्छेद 370 में बदलाव के कदम को पश्चिम बंगाल से जोड़ते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल और अनुच्छेद 370 की बीच एक विशेष संबंध है, क्योंकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी मिट्टी के पुत्र थे, जिन्होंने 'एक निशान, एक विधान और एक प्रधान' का नारा दिया था।"
कांग्रेस को लगा था कि अनुच्छेद 370 का मामला समाप्त हो गया- शाह
शाह ने कहा कि श्यामा प्रसाद की शहादत के बाद कांग्रेस को लगा कि अनुच्छेद 370 का मामला समाप्त हो गया, लेकिन भाजपा एक चीज को पकड़ने के बाद उसे छोड़ती नहीं। इस बार बहुमत से सरकार बनी और अनुच्छेद 370 में बदलाव हो गया।
अगले चुनावों में रंग लाएगा कार्यकर्ताओं का खून- शाह
शाह ने अपने भाषण के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले को भी उठाया। उन्होंने इस हत्याओं पर खेद जताते हुए कही कि आगामी चुनावों में इन कार्यकर्ताओं का खून रंग लाएगा। उन्होंने कहा कि वो भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल की जनता ने 18 सीटें जिता कर परिवर्तन की जो इच्छा जताई है, अगली बार बंगाल में भी निश्चित रूप से बीजेपी सरकार बनने जा रही है।
दुर्गापूजा में आरती करने आया हूं- शाह
शाह ने कहा कि वो इस दुर्गापूजा में आरती करने आये हैं और किसी में इसे रोकने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बार 18 लोकसभा सीटें मिली हैं, इसलिए कोई वसंत पंचमी रोकने की हिम्मत नहीं करेगा।
ममता ने कहा था, बंगाल में NRC की जरूरत नहीं
बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में NRC की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था, "NRC पर मेरा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही मत है। हमें अपने राज्यों में NRC नहीं चाहिए।" ममता ने असम में NRC पर का मुद्दा भी उठाया था और कहा था कि NRC की वजह से किसी भी भारतीय को समस्या नहीं होना चाहिए।