हरियाणा: कोरोना वायरस टेस्ट हुआ सस्ता, निजी अस्पतालों में कम हो सकता है इलाज का खर्चा
हरियाणा सरकार राज्य के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की दरें लगभग 40 फीसदी तक कम करने पर विचार कर रही है। दरअसल, सरकार को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं कि निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मरीजों को लूट रहे हैं। इन्हें देखते हुए सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज की दरें तय करने के लिए एक समिति का गठन किया है। सरकार कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत पहले ही घटाकर 2,400 रुपये कर चुकी है।
दिल्ली मॉडल के आधार पर तय होंगी नई दरें
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने गुरूग्राम मंडल के कमिश्नर अशोक सांगवान के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। समिति को इलाज की दरें तय करने के लिए दिल्ली मॉडल अपनाने को कहा गया है।
ये हो सकती हैं इलाज की नई दरें
फिलहाल निजी अस्पताल वेंटिलेटर वाले इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एक बेड के लिए प्रतिदिन 50,000-80,000 रुपये वसूल रहे हैं। नये प्रस्ताव के तहत अब ऐसे बेड के लिए 15,000-18,000 रुपये प्रतिदिन तय किये जाएंगे। इसी तरह बिना वेंटिलेटर वाले ICU में एक बेड के लिए 30,000-40,000 रुपये लिए जा रहे हैं, जिन्हें घटाकर 13,000-15,000 रुपये के बीच तय किये जा सकते हैं। वहीं आईसोलेशन बेड के लिए चार्ज 25,000 रुपये प्रतिदिन से घटाकर 8,000-10,000 रुपये किया जा सकता है।
कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत भी हुई कम
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए होने वाले RT-PCR टेस्ट के दाम 2,400 रुपये तय कर दिए हैं। पहले निजी लैब में जांच कराने के लिए इस टेस्ट के 4,500 रुपये देने होते थे।
हरियाणा में 10,000 के करीब पहुंचे कोरोना के मामले
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक राज्य में 9,743 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 4,710 मरीजों का इलाज चल रहा है, 4,889 लोग ठीक हो चुके हैं और 144 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण बढ़ने की दर को देखते हुए हरियाणा में मामलों की संख्या जल्द ही 10,000 से पार हो जाएंगे।
10,000 से ज्यादा मामले वाला नौंवा राज्य बनेगा हरियाणा
हरियाणा में तेजी से फैल रहे संक्रमण ने हरियाणा को सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में नौंवे नंबर पर ला दिया है। फिलहाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल ही 10,000 से ज्यादा संक्रमितों के साथ हरियाणा से आगे हैं। महाराष्ट्र में जहां लगभग 1.25 लाख मामले हैं, वहीं तमिलनाडु और दिल्ली में क्रमश: 54,449 और 53,116 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं।
देशभर में 4 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
वहीं पूरे देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच गई है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 3,95,047 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 2,13,830 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 12,948 मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन देश में 14,515 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में मिले नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।
इस खबर को शेयर करें