लॉकडाउन: जिलों पर नजर रखने के लिए केंद्र ने भेजी टीमें, जारी कर सकेंगी आदेश
क्या है खबर?
अलग-अलग राज्यों के जिलों से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरों के बाद केंद्र सरकार ने उन जिलों में टीमें भेजने का फैसला किया है।
सोमवार को केंद्र ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को सूचित किया कि उनके जिलों में लॉकडाउन का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है इसलिए वो इन जिलों में छह इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमें (IMCT) भेज रहा है।
ये टीमें जमीनी हकीकत पर नजर रखेंगी।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
विवाद
पश्चिम बंगाल ने टीमों की तैनाती पर सवाल उठाया
ये IMCT टीमें केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। इन्हें किसी स्थिति को सुलझाने के लिए राज्य सरकार को जरूरी दिशानिर्देश देने का अधिकार दिया गया है।
अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता वाली ये टीमें अगले तीन दिनों में निर्धारित क्षेत्रों में जांच के लिए दौरा करना शुरू कर देंगी।
हालांकि, पश्चिम बंगाल ने इन टीमों की तैनाती पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह फैसला संघवाद की भावना के अनुरूप नहीं है।
जानकारी
पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर राष्ट्रीय दर (7.5 दिन) से कम है। मामले दोगुना होने में लगने वाले समय से यह देखा जाता है कि कोई बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है।
लॉकडाउन का उल्लंघन
इन घटनाओं के बाद गठित की गई IMCT
गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और मध्य प्रदेश के ऐसे जिलों की पहचान की थी, जहां लॉकडाउन का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा था।
मंत्रालय ने राज्यों को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हिंसा, बैंकों, बाजार और राशन की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लेआम उल्लंघन, शहरी इलाकों में सवारियों से भरे प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही हो रही है।
इन घटनाओं पर नजर रखने के लिए IMCT गठित की गई है।
लॉकडाउन का उल्लंघन
पश्चिम बंगाल के सात जिलों की हुई पहचान
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर पूर्व, उत्तर 24 परगना, दार्जलिंग, कलिमपोंग और जलपाईगुड़ी समेत सात जिलों की पहचान की है, जहां लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण स्थिति गंभीर है।
इन सातों जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 224 मामले हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कोलकाता में 105, हावड़ा में 46 और उत्तर 24 परगना में 37 हैं।
इनमें से दार्जलिंग में सबसे कम सात लोग महामारी से संक्रमित हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन
मुंबई, पुणे, जयपुर और इंदौर भी चिन्हित
इसी तरह के आदेश में गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे की पहचान की है। इन दोनों जिलों में 2,500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
राजस्थान में जयपुर और मध्य प्रदेश में इंदौर की ऐसे जिले के तौर पर पहचान की गई है, जहां सबसे ज्यादा लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है।
जयपुर में अब तक कोरोना वायरस के 485 और इंदौर में 707 मामले सामने आ चुके हैं।
IMCT
इन चीजों पर नजर रखेंगी केंद्र की टीमें
गृह मंत्रालय ने बताया है कि IMCT टीमें राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करेंगी।
साथ ही वो जरूरी सामान की आपूर्ति, लोगों के घरों से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी, अस्पतालों में सुविधा, जिलों में सैंपल के आंकड़ों, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा, टेस्ट किट की उपलब्धता, मजदूरों के लिए बने राहत कैंपों की दशा आदि पर नजर रखेंगी।
जिलों में इन टीमों के रहने, खाने-पीने और परिवहन की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी।